पराग अग्रवाल: दादा मुनीम बेटा बना ट्विटर का सीईओ, संघर्ष से भरा रहा अजमेर से अमेरिका का सफर

पराग अग्रवाल के ट्विटर के नए सीईओ बनने की खबर आते ही लोग उनके निजी जिंदगी के बारे मे जानने को उत्सुक है। आपको बता दे कि उनका परिवार मूल रूप से राजस्थान के अजमेर का रहने वाला है। यही पराग अग्रवाल का जन्म भी हुआ था। पराग के माता-पिता और दादा-दादी धानमंडी और खजाना गली में किराए के एक छोटे से घर मे रहा करते थे। पराग के पिता की जॉब के चलते वे लोग बाद मे मुंबई मे शिफ्ट हो गए और वहीं रहने लगे। प्राप्त जानकारी के अनुसार, पराग के माता-पिता भी 4 दिसंबर को अजमेर आएंगे जहां उनका स्वागत किया जाएगा।

पराग अग्रवाल

पराग आईआईटी-बंबई और स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी के पूर्व छात्र रहे हैं, वे दस साल पूर्व यानि साल 2011 से ही ट्विटर में काम कर रहे हैं, 2017 मे उन्हें कम्पनी के मुख्य प्रौद्योगिकी अधिकारी (सीटीओ) बनाया गया। ट्विटर कंपनी के सीईओ बनते ही वे सुर्खियों में आ गए हैं।

परिवार ने किया काफी संघर्ष

पराग अग्रवाल

whatsapp channel

google news

 

प्राप्त जानकारी के अनुसार, ट्विटर के नए सीईओ के दादा रामचंद्र अग्रवाल एक समय मुनीम का काम करते थे। वे और उनके परिवार ने काफी लम्बा वक्त किराए के मकान मे बिताया। शुरुआती दिनों में पराग के परिवार ने काफी संघर्ष किया था। पराग के माता-पिता अब अमेरिका में ही रहते हैं। राजस्थान के इस लाल की कामयाबी पर अजमेर में चारों ओर उल्लास छाया हुआ है। खबरो के मुताबिक आगामी 4 दिसंबर को पराग का परिवार अजमेर जाएंगे, जहां उनका भव्य स्वागत किया जाएगा। पराग की मां सेवानिवृत्त स्कूल शिक्षिका हैं. उनके पिता परमाणु ऊर्जा क्षेत्र में कार्यरत थे और वहां वरिष्ठ पदों पर थे.

Also Read:  लोहा या स्टील..... आखिर किस धातु से बने होते हैं सिक्के ? 10 रुपए का सिक्का क्यों होता है सबसे अलग ?

माइक्रोसॉफ्ट और याहू जैसी कंपनी में कर चुके हैं इंटर्नशिप

पराग अग्रवाल

सीईओ बनाए जाने से पूर्व पराग ट्विटर में चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर पद पर कार्यरत थे। पराग अग्रवाल ने IIT मुंबई से इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की है। उन्होंने स्टेनफोर्ड यूनिवर्सिटी से कम्प्यूटर साइंस में डॉक्टरेट किया है। स्टैंडफोर्ड यूनिवर्सिटी में पढ़ाई के दौरान उन्होंने माइक्रोसॉफ्ट, याहू और एटीएंडटी जैसी बड़ी कंपनियों में इंटर्नशिप किया था।पराग ने मुंबई के एटॉमिक एनर्जी सेंट्रल स्कूल से प्रारम्भिक शिक्षा हासिल की। वे साल 2005 में अमेरिका चले गए। 2011 में, उन्होंने स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय में पीएचडी की पढ़ाई करते हुए ट्विटर ज्वाइन किया।

बता दें कि ट्विटर के निवर्तमान सीईओ डोरसी द्वारा सोमवार को इस्तीफी की घोषणा करते हुए बताया गया कि पराग अग्रवाल कंपनी के नए मुख्य कार्यकारी अधिकारी होंगे। डोरसी ने 16 साल तक सीईओ का पद संभालने के बाद छोड़ दिया, मालूम हो कि वे ट्विटर के सह-संस्थापक भी हैं

Share on