कीट-पतंग नहीं बड़े- बड़े जानवरों का शिकार करता है यह पक्षी, होती है इंसानों जितनी हाइट

Dangerous Bird: देश दुनिया में कई तरह के पशु पक्षी मौजूद है. आमतौर पर देखा जाता है कि पक्षी कीट-पतंग को खाकर अपनी भूख मिटाते हैं लेकिन आज हम आपको बताएंगे एक ऐसे पक्षी के बारे में जो की जानवरों को अपना शिकार बनाता है. इस पक्षी की हाइट इंसानों की जितनी होती है और वह बड़े-बड़े जानवरों को खाता है.

जी हां हम बात कर रहे हैं शुबिल स्टार्क पक्षी की. यह पक्षी दुनिया के सबसे खतरनाक पक्षी माना जाता है. आमतौर पर यह पक्षी पूर्वी अफ्रीका इथोपिया दक्षिणी सूडान और जांबिया में पाया जाता है. इसे आमतौर पर लोग सरस मान लेते हैं जबकि यह सरस या बगुला का परिवार नहीं है. शुबिल पक्षी पेलिकन के करीबी माना जाता है.

चोंच के वजह से इसका नाम पड़ा शुबिल: Dangerous Bird

आपको बता दे कि इसका शुबिल नाम पढ़ने का कारण इसका चोंच है. इसकी चोंच लगभग 1 फीट लंबी होती है जो की डॉग क्लॉक के तरह दिखती है. इसकी चोंच लगभग 5 इंच चौड़ी होती है और इसके किनारे तेज नीकुले होते हैं.

इसके अलावा इसके सर पर एक नीकुला हुक पाया जाता है जिसकी मदद से यह लंगफिश,ईल और सांप जैसे जानवरों का शिकार करता है. यह छिपकली और मगरमच्छ के बच्चों को भी अपना शिकार बनाता है. यह छोटे कीट पतंग की जगह बड़े-बड़े जानवरों को खाता है.

whatsapp channel

google news

 

बिना हिले डूले कई घंटे तक रह सकता है खड़ा

यह बिना हिले डूले कई घंटे तक एक जगह खड़ा रह सकता है. इस प्रक्रिया को कॉलेप्सिंग कहा जाता है और यही इसके शिकार करने में मदद करता है. यह दलदली जगह पर एक जगह खड़े रहता है जिससे किसी को इसके होने की भनक न लगे और जैसे ही मछली या कोई जानवर ऑक्सीजन के लिए पानी की सतह पर आता है यह उसे अपना शिकार बना लेता है.

यह चार से पांच फीट लंबा होता है. इसके पंख भरे नीले होते हैं और पंख का फैलाव 8 फुट से अधिक होता है. यह पक्षी लगभग 30 से 50 साल तक जिंदा रह सकता है. एक रिपोर्ट के अनुसार पूरी दुनिया में 33000 से 53000 तक यह पक्षी बच्चा हुआ है. ब्लैक मार्केट में यह 8 से 10 लख रुपए में बिकता है. इस मुर्ख पक्षी कहा जाता है.

Share on