16 साल की उम्र में छूट गया था पिता का साथ, नहीं माने हार, बेहतरीन स्विंग ने टीम इंडिया में दिलाई बिहार के आकाशदीप को जगह

Cricketer Akashdeep : बिहार का एक और होनहार क्रिकेटर टीम इंडिया में शामिल हो गया है। रोहतास के आकाशदीप को टीम इंडिया में जगह मिला है। जिले के शिव सागर प्रखंड के बड़ड़ी गांव के रहने वाले आकाशदीप का चयन इंडियन क्रिकेट टीम में हो गया है। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जो मैच खेला जाएगा उसमें आकाशदीप को जगह मिला है।

Cricketer Akashdeep : दीपक चाहर के जगह खेलेंगे आकाशदीप

आकाशदीप को दीपक चाहर के जगह टीम में मौका मिला है। जैसे यह खबर होता आज पहुंची लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई। आकाशदीप रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से भी खेल चुके हैं और वह एक हाथ के गेंदबाज है। पुरानी गेंद से वह काफी अच्छी स्विंग करते हैं।

पश्चिम बंगाल के लिए खेलते हैं आकाशदीप

आकाशदीप का बचपन गांव में बिता है। हाई स्कूल के मैदान में उन्होंने क्रिकेट खेलना शुरू किया लेकिन बिहार में क्रिकेट का कोई भविष्य नहीं है इसलिए वह बंगाल चले गए।पश्चिम बंगाल के तरफ से आकाशदीप में कई मैचों में काफी अच्छा प्रदर्शन किया ह। विजय हजारे ट्रॉफी में भी उन्होंने काफी अच्छा प्रदर्शन किया।

Also Read:Best credit cards: ये है देश के सबसे बेहतरीन क्रेडिट कार्ड्स, नहीं है कोई सालाना शुल्क, सिर्फ बचत ही बचत

whatsapp channel

google news

 

16 साल की उम्र में पिता का उठ गया सर से साया

आकाशदीप तीन बहनों के इकलौते भाई है जिसके वजह से उन्हें परिवार में काफी दुलार मिलता है। पिता राम जी सिंह के निधन के बाद उनकी माता लड्डू मां देवी के ऊपर काफी ज्यादा जिम्मेदारी आ गई। पुश्तैनी खेती को पट्टे पर देकर उनकी मां ने भाई बहनों का लालन पालन किया। हालांकि उनके अंदर क्रिकेट सीखने का जुनून था इसलिए उन्हें कोलकाता भेज दिया गया।

दीपक चाहर की जगह टीम इंडिया में मिला मौका

दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए टीम इंडिया के वनडे स्क्वाड के फर्स्ट बोलिंग ऑलराउंडर दीपक चाहर के जगह उन्हें टीम इंडिया में मौका मिला है। अपने निजी कारणों से दीपक चाहर ने अपना नाम वापस ले लिया जिसके वजह से अब आकाशदीप को टीम इंडिया में जगह मिला है। आकाशदीप को टीम इंडिया में जगह मिली है जिसके बाद से सभी लोग काफी खुश है।

Share on