KK पाठक ने दिया बड़ी खुशखबरी, थर्ड फेज टीचर बहाली की तैयारी हुई शुरू, जानिए कब होगी बहाली

BPSC Teacher Vacancy: शिक्षा विभाग के ऊपर मुख्य सचिव केके पाठक ने शुक्रवार को बताया कि तीसरे और चौथे चरण के शिक्षक भर्ती परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी गई है. जल्द ही तीसरे और चौथे चरण के शिक्षक भर्ती की परीक्षा ली जाएगी. इसको लेकर नई जानकारी सामने आई है. शिक्षा विभाग शिक्षक भर्ती परीक्षा की तैयारी में जुट गया है. थर्ड फेज में शिक्षक बहाली के लिए विभाग को रिक्तियों का ब्यौरा सौंप दिया गया है.

बता दे कि जैसे ही बिहार कैबिनेट से वैकेंसी का प्रस्ताव स्वीकृत होगा उसके बाद यह अधीयाचना बिहार लोक सेवा आयोग को भेजी जाएगी. इसके बाद बीएससी शिक्षकों के थर्ड फेज बहाली के लिए इसी महीने विज्ञापन जारी किया जाएगा. आपको बता दे टोटल 68000 पदों पर बहाली होनी है.

बिहार में शिक्षक बहाली फेज 3 और 4 की खबर शिक्षा विभाग के अपर सचिव केके पाठक ने पुष्टि की है. उन्होंने किशनगंज में निरीक्षण के दौरान स्पष्ट किया है कि मार्च में तीसरे चरण और आने वाले अगस्त में चौथे चरण की बहाली होगी. उन्होंने यह जानकारी भी दिया है की चौथे फेज की शिक्षक बहाली में लगभग 1लाख सीटों के लिए विज्ञापन निकाला जाएगा. मीडिया से बातचीत के दौरान KK पाठक ने कहा कि मार्च में यह परीक्षा ली जाएगी.

Also Read: Jharkhand News: चंपई सोरेन बनेगें झारखंड के नए सीएम, ED ने हेमंत सोरेन को किया गिरफ्तार ?

whatsapp channel

google news

 

दो चरणों में ली गई थी शिक्षक भर्ती परीक्षा(BPSC Teacher Vacancy)

आपको बता दे अभी तक दो चरणों में शिक्षक भर्ती प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. दोनों फेज के लिए चयनित उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र बांट दी गई है. अब बिहार में तीसरे चरण की तैयारी की जा रही है. इसके लिए नोटिफिकेशन आधिकारिक वेबसाइट पर जल्द जारी किया जाएगा.

इसी महीने जारी होगा नोटिफिकेशन

आपको बता दे बिहार लोक सेवा आयोग इसी महीने नोटिफिकेशन जारी करने वाला है. लगभग 68 से 70 हजार पदों पर नियुक्ति होने की उम्मीद है. बिहार शिक्षक भर्ती के तीसरे चरण का नोटिफिकेशन 15 फरवरी 2024 तक रिलीज किया जा सकता है. वही मार्च में परीक्षा आयोजित होगी. नोटिफिकेशन के बाद आवेदन की प्रक्रिया शुरू की जाएगी. इसके लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया पूरी की जाएगी. आपको बता देता अभी तक आयोग की तरफ से कोई नोटिफिकेशन जारी नहीं किया गया है इस बात की जानकारी शिक्षा विभाग के अपर सचिव ने दिया है.

Share on