करोड़ों रुपए की लागत से बिहार में बनकर तैयार हुआ बापू टावर, 4 फरवरी को CM नीतीश करेंगे उद्घाटन

Bihar Bapu Tower : बिहार में करोड़ों रुपए खर्च करके बापू टावर का निर्माण किया गया है जिसमें महात्मा गांधी के स्वतंत्रता संग्राम से जुड़ी यादो को सहेजा गया है. यह टावर छात्र-छात्राओं और साथ ही इतिहास में रुचि रखने वाले लोगों के लिए काफी फायदेमंद साबित होगा. इस टावर में क्रमबद्ध घटनाओं को प्रदर्शित किया गया है.

शानदार है यह टावर(Bihar Bapu Tower)

इस टावर को भवन निर्माण विभाग के द्वारा गर्दनीबाग में बनाया गया है. 4 फरवरी को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा बापू टावर का उद्घाटन होगा. प्रमंडलीय आयुक्त सह भवन निर्माण विभाग के सचिव कुमार रवि ने शुक्रवार को इसका निरीक्षण किया.

आयुक्त ने बताया कि बापू टावर का परिसर 7 एकड़ में है. बापू टावर को 10503 वर्ग मीटर में बनाया गया है. महात्मा गांधी की 150वी जयंती पर 2 अक्टूबर 2018 को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस परियोजना का शिलान्यास किया था. महात्मा गांधी के जीवन से जुड़ी ऐतिहासिक घटनाएं गांधी जी के विचार स्वतंत्रता संग्राम में उनकी भूमिका,बिहार से उनका लगाव आदि सभी चीजों कि यह टावर प्रदर्शनी रहेगी.

जाने क्या हैं खास

बापू टावर में परीक्षा गृह, प्रतीक्षा कक्ष, प्रशासनिक कार्यालय बापू के आदर्शों को आम लोगों में स्थापित करने के लिए बिहार राज्य सरकार द्वारा किए गए कार्यों के प्रदर्शन के लिए दीघा अनुसंधान केंद्र, आगंतुक सुविधा, ओरिएंटेशन हाल बनाया गया है.आपको बता दे इसके भू तल पर 60 व्यक्तियों की क्षमता वाला ओरिएंटल हॉल बनाया गया है.

whatsapp channel

google news

 

इसके पांचवे तल पर भूतल निरंतर जाने वाली रैंप बनाया गया है. इस टावर के रैंप वन पर गांधी जी का बिहार आगमन, चंपारण सत्याग्रह एवं बिहार में सामाजिक विकास के कार्य का प्रदर्शन किया गया है. रैंप दो में द्वितीय विश्व युद्ध एवं इसका भारतवर्ष पर प्रभाव,भारत छोड़ो आंदोलन, भारत छोड़ो आंदोलन में बिहार की भागीदारी आदि को प्रदर्शित किया गया है.

Also Read:Breaking News: लालकृष्ण आडवाणी को मिलेगा भारत रत्न, मोदी सरकार ने किया बड़ा ऐलान,

रैंप 3 पर 1946 के चुनाव एवं अंतरिम सरकार, कोलकाता अशांति बिहार में विभिन्न अवसरों पर गांधी जी के कार्यों को प्रदर्शित किया गया है.प्रेमचर में बिहार में गांधी जी, प्रार्थना सभा में गांधीजी, लॉर्ड माउंटबेटन के द्वारा गांधी जी की मुलाकात और कश्मीर एवं कोलकाता यात्रा को दिखाया गया है. इसे बेहद शानदार तरीके से बनाया गया है.

Share on