आर माधवन परिवार के साथ शिफ्ट हुए दुबई, बेटा वेदांत बना देश छोड़ने का कारण

फिल्म 3 इडियट Film 3 Idiot) से लोगों के दिलों में अपने अभिनय की छाप छोड़ने वाले आर माधवन (R Madhavan) अपनी पत्नी और बेटे के साथ दुबई शिफ्ट हो गए हैं। माधवन के भारत छोड़ने (R Madhvan Shift dubai) की वजह उनका बेटा है। दरअसल आर माधवन तैराकी में चैंपियन अपने बेटे (R Madhvan Son Vedant Madhvan) को ओलंपिक 2026 की तैयारी करवाने के लिए दुबई में शिफ्ट हुए हैं। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान माधवन ने खुद इस बात का खुलासा किया था कि वेदांत माधवन (Vedant Madhvan) को ओलंपिक की तैयारी करनी है और मुंबई में अभी भी पुल्स कोविड के चलते बंद है। दुबई में बड़े पुल्स की एक्सेस है और बेटा ओलंपिक की तैयारी वहां आराम से कर सकता है।

 

बेटे की ट्रेनिंग के लिए छोड़ा देश

आर माधवन

बता दे आर माधवन का बेटा वेदांत माधवन 16 साल का है। इस समय वह स्विमिंग में नेशनल चैंपियन है और जल्द ही उनके ओलंपिक में भारत की ओर से बतौर कंटेस्टेंट भाग लेने की उम्मीद जताई जा रही है। बेटे की ट्रेनिंग में किसी तरह की कोई कमी ना रह जाए इसलिए आर माधवन अपनी पत्नी के साथ दुबई शिफ्ट हो गए हैं। दरअसल दुबई में कई अंतरराष्ट्रीय स्तरीय स्विमिंग पूल्स है और यहां अच्छी ट्रेनिंग भी की जाती है। ओलंपिक जैसे मुकाबले के लिए तैयारी करना बेहद जरूरी है, ऐसे में वेदांत के पिता आर माधवन और मां सरिता माधवन उन्हें इस मामले में पूरा सपोर्ट कर रहे हैं।

whatsapp channel

google news

 

 

खुद आर माधवन ने किया खुलासा

आर माधवन

एक इंटरव्यू के दौरान आर माधवन ने बताया था कि उनका बेटा वेदांत माधवन स्विमिंग नेशनल चैंपियन है। एक पिता होने के नाते उनकी जिम्मेदारी है कि उनका बेटा अपने करियर में पूरा ध्यान लगाए। वेदांत बेहद कम उम्र में दुनिया भर में अपने माता-पिता के साथ देश का नाम रोशन करें यह उनका सपना है।

आर माधवन

 

बता दे इसी साल अक्टूबर में वेदांत ने जूनियर नेशनल एक्वेटिक चैंपियनशिप में महाराष्ट्र के लिए 7 मेडल जीते थे। उन्होंने Basavaganudi Aquatic Centre में आयोजित स्विमिंग चैंपियन में 4 सिल्वर और तीन ब्रोंज मेडल अपने नाम किए थे। बेटे वेदांत की उपलब्धि पर खुशी जताते हुए आर माधवन ने कहा था कि उन्हें गर्व है कि उनका बेटा दुनिया में चैंपियनशिप जीत रहा है और वो चाहते हैं कि उनका बेटा आगे भी अपने सपनों की उड़ान इसी तरह भरता रहें।

Share on