बिहार पर ठंड-कोहरे का ऑरेंज अलर्ट, 38 राज्य शीतलहर की चपेट में, देखें अपने शहर की हालत

Bihar Weather Report: देश के तमाम राज्यों में घटते पारे के साथ ठंड और भी ज्यादा बढ़ती जा रही है। ठंड और कोहरे के इस डबल अटैक से बिहार भी अछूता नहीं है। बिहार के भागलपुर, गया, बांका, मोतिहारी, पूर्णिया, सारण सहित 38 जिलों में मंगलवार को शीतलहर और कोहरे को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया। वहीं मौसम विभाग ने इस दौरान यह पूर्वानुमान भी जताया कि आने वाले 10 दिनों में तापमान में और भी ज्यादा गिरावट हो सकती है। इसके साथ ही मौसम विभाग ने उत्तरी पश्चिमी की तरफ से 6 से 8 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही बर्फीली हवाओं को लेकर बिहार में कंपकंपी बढ़ने की संभावना भी जताई है।

Bihar weather

बिहार में ठंड कोहरे का ऑरेंज अलर्ट

मौसम विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक बिहार के तमाम हिस्सों में हवा का दबाव सामान्य से ऊंचे स्तर पर बने रहने की संभावना जताई है। ऐसे में लोगों को अपने स्वास्थ्य का खास तौर पर ख्याल रखने की सलाह दी। मौसम विभाग की ओर से इसके लिए एक एडवाइजरी भी जारी की गई है। मौसम विभाग का कहना है कि हवा के दबाव का सामान्य से ऊंचे स्तर पर रहने के कारण लोगों को हार्टअटैक और ब्रेन हेमरेज की समस्या का शिकार होना पड़ सकता है। ऐसे में अपने स्वास्थ्य का खास तौर पर ख्याल रखें।

जारी रहेगा ठंड-कोहरे का डबल अटैक

मौसम विभाग का कहना है कि अगले 48 घंटे तक कोहरे की चादर और भी घनी हो सकती है और साथ ही शीतलहर का कहर भी राज्य के कई शहरों में बढ़ सकता है। ऐसे में बिहार में बढ़ती ठंड को देखते हुए मौसम विभाग की एडवाइजरी में कहा है कि जब तक बहुत ज्यादा जरूरी ना हो, लोग घर से बाहर ना निकले। मौसम विभाग का कहना है कि हवा का दबाव सामान्य से ऊंचे स्तर पर चल रहा है, इससे लोगों को हार्टअटैक और ब्रेन हेमरेज की समस्या का शिकार होना पड़ सकता है।

whatsapp channel

google news

 

Bihar Weather Report

इसके साथ ही मौसम विभाग ने शुगर, बीपी, ब्रेन, टीवी जैसे मरीजों और बुजुर्गों के साथ-साथ बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं को विशेष रूप से अपना ध्यान रखने की सलाह दी है। मौसम विभाग का कहना है कि देश के तमाम हिस्सों में ठंड का कहर अपने चरम पर है। ऐसे में राज्य के कई शहरों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वहीं अगले 48 घंटे तक लोगों को ठंड से राहत मिलने की कोई संभावना नजर नहीं आ रही है। बता दे बीते 10 दिनों की तरह ही मंगलवार को भी गया जिला 3.7 डिग्री के तापमान के साथ राज्या का सबसे ठंडा जिला रहा।

क्या है आपके शहर का हाल

  • गया- 3.7 डिग्री सेल्सियस
  • बांका – 4.2 डिग्री सेल्सियस
  • पूसा – 4.7 डिग्री सेल्सियस
  • मोतिहारी – 4.8 डिग्री सेल्सियस
  • नवादा – 4.9 डिग्री सेल्सियस
  • भागलपुर के सबौर – 5 डिग्री सेल्सियस
  • औरंगाबाद और शेखपुरा – 5.1 डिग्री सेल्सियस
  • पटना – 6.2 डिग्री सेल्सियस
Share on