इस सर्दी चलाओ जमकर गीजर और हीटर! 250 रुपये की ये डिवाइस नहीं आने देगी लंबा बिजली बिल

Bijli Bill Saver Device: देश के तमाम हिस्सों में सर्दी का कहर लोगों के लिए परेशानी की वजह बन गया है। ऐसे में सर्दी की शुरुआत के साथ ही जहां राजधानी दिल्ली में पारा 7 डिग्री से नीचे चला गया है, तो वही शिमला, कश्मीर जैसे राज्यों में बर्फ-बारी शुरू हो गई है। लगातार बढ़ते सर्दी के कहर में लोग अब जमकर गीजर, हीटर, ब्लोअर जैसे इलेक्ट्रिक आइटम्स का इस्तेमाल कर रहे हैं। ऐसे में इतने इलेक्ट्रिक आइटम्स का इस्तेमाल करने के बाद लंबे बिजली बिल आना तो लाजमी है, लेकिन अगर ऐसे में हम आपसे कहे कि आप अपने मीटर में 250 रुपए खर्च कर यह डिवाइस लगा लंबे बिजली बिल को आधा कर सकते हैं, तो आपको कैसा लगेगा… अगर आप इस डिवाइस के बारे में जानना चाहते हैं तो आइए हम आपको डिटेल में बताते हैं।

आज ही घर लाए बिजली बिल बचाने वाला यह डिवाइस

लंबे बिजली बिल से आपको यह 250 रुपए का डिवाइस निजात दिलाएगा। इसे बस आपको अपने बिजली के मीटर के साथ फिक्स करना है। उसके बाद आप बिना किसी टेंशन के हीटर, गीजर और ब्लोअर जैसे इलेक्ट्रिक आइटम का इस्तेमाल कर खुद को सर्दी से बचा सकते हैं। बता दें इस डिवाइस का नाम shakti Enviropure 15KW Power Energy Saver है। इसको आप ऑनलाइन या ऑफलाइन कैसे भी खरीद सकते हैं। इसकी कीमत 999 रुपए है, लेकिन मौजूदा समय में यह कई ऑफर्स के साथ आपको फ्लिपकार्ट पर महज 241 रुपए में मिल रहा है।

मीटर का लोड आधा करता है यह डिवाइस

बता दे यह 15 किलो वाट का यह बेहतरीन पावर सेविंग डिवाइस है। इस डिवाइस को लेकर इसके निर्माता कंपनी का दावा है कि इसको इस्तेमाल कर आप अपनी मीटर के 35 परसेंट के बिजली बिल को घटा सकते हैं। इसको बिजली मीटर के साथ फिक्स करना होगा, जिसके बाद आपका मीटर का लोड आधा हो जाएगा।

Also Read:  इस सरकारी योजना में पैसा निवेश करने वालों के लिए खुशखबरी, अब जल्‍दी ड‍बल होगा पैसा

कंपनी की ओर से साझा जानकारी के मुताबिक अगर आप इस डिवाइस को अपने मित्र के साथ अटैच कर देते हैं, तो उदाहरण के तौर पर अगर आप का बिजली बिल 10 हजार रुपए का आता है, तो वह इस डिवाइस को लगाने के बाद सिर्फ 6,500 ही आएगा। आप चाहे तो इस डिवाइस के नीचे दिए गए रिव्यू को पढ़ने के बाद ही इस डिवाइस पर यकीन कर इसे खरीदे।

whatsapp channel

google news

 
Share on