बिहार में अगले तीन दिन तक इन 8 जिलों में होगी बारिश, गर्मी से मिलेगी राहत, जानिए Weather Update

Weather Update: बिहार में गर्मी का कहर बढ़ रहा है इसके साथ ही मौसम में लगातार बदलाव देखने को मिल रहा है. बिहार में एक बार फिर से मौसम विभाग में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है और मौसम विभाग की माने तो बिहार के कुछ जिलों में बारिश होने वाली है.इसके साथ ही 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलेगी.

मौसम विभाग के अनुसार सीतामढ़ी शिवहर और मधुबनी में मौसम में बदलाव हो सकता है और शनिवार की शाम बारिश हो सकती है. मौसम विभाग का कहना है कि यहां बारिश होने की संभावना जताई जा रही है वहीं आकाशीय बिजली गिरने की भी संभावना जताई जा रही है. इस दौरान इन जिलों में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलेगी जिसको लेकर लोगों को चेतावनी जारी किया गया है.

इन जिलों में होगी बारिश(Weather Update)

मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार सोमवार और मंगलवार को दक्षिण बिहार में बूंदाबांदी का अनुमान है और तापमान में थोड़ी गिरावट हो सकती है. 8 9 अप्रैल को रोहतास भभुआ औरंगाबाद गया जहानाबाद नवादा जमुई में हल्की बारिश होगी और बादल छाए रहेंगे. वहीं कुछ स्थानों पर बूंदाबांदी होने की संभावना है.

इन जिलों में चलेगा लू

मौसम विभाग के अनुसार बिहार के पटना गया भागलपुर पश्चिमी चंपारण सिवान सहारनपुर पूर्वी चंपारण गोपालगंज और बक्सर में लू चलने की संभावना है. इसके साथ ही भोजपुरी रोहतास बाबू औरंगाबाद अरवल नालंदा शेखपुरा नवादा बेगूसराय लखीसराय जहानाबाद आदि में हीट वेव चलने की चेतावनी जारी की गई.

whatsapp channel

google news

 

Also Read:Patna News: पटनावासियों को फ्री में मिलेगी वाई-फाई की सुविधा, इन 12 जगहों पर लें फ्री वाई-फाई का आनंद

पूर्वानुमान के अनुसार, अगले चार दिनों में आसमान में हल्के बादल छाए रह सकते हैं और मौसम के शुष्क रहने की संभावना है. हालांकि नौ और 10 अप्रैल को बेगूसराय, वैशाली, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, मधुबनी, सीतामढ़ी, शिवहर, पूर्वी चंपारण और पश्चिमी चंपारण जिलों के कुछ स्थानों पर हल्की वर्षा या बुंदाबुंदी हो सकती है. इस अवधि में 37 से 40 डिग्री सेल्सियस तापमान रहने का अनुमान लगाया गया है. विभाग ने किसानों को खास कर गेहूं की फसल को लेकर आगाह किया है. मूंग और उरद की बुआई 10 अप्रैल तक कर लेने की सलाह दी गई है.

Share on