अब गोरखपुर छपरा जाने की नहीं पड़ेगी जरूरत, सिवान से ही मिलेगी पंजाब के लिए ट्रेन, देखिए टाइमिंग

Indian Railway News: सिवान से पंजाब के मुख्य शहरों के लिए 7 ट्रेन चलाई जाती है जिसमें 5 साप्ताहिक ट्रेन और दो नियमित रूप से चलने वाली ट्रेन शामिल है. इन ट्रेनों में काफी ज्यादा भीड़ रहती है जबकि नियमित ट्रेन संख्या, 15707 आम्रपाली एक्सप्रेस सिवान से 9:50 में वही गाड़ी संख्या 141417 अमृतसर जनसेवा एक्सप्रेस 17:10 बजे सिवान से नियमित रूप से चलेगी. अब सिवान के यात्री पंजाब के लिए सिवान से ही गाड़ी पकड़ सकते हैं.

पंजाब के लिए सिवान से चल रही है पांच नियमित ट्रेन(Indian Railway News)

गाड़ी नंबर 14603 अमृतसर जनसेवा एक्सप्रेस सिवान जंक्शन से शनिवार को 13:20 बजे चलती है जबकि गाड़ी संख्या 15531 अमृतसर जनसाधारण एक्सप्रेस रविवार को 11:20 बजे गाड़ी संख्या 14673 सहित एक्सप्रेस सिवान जंक्शन से सोमवार बुधवार गुरुवार और शनिवार को 15:35 बजे चलती है.

होली के बेटे काफी समय हो चुके हैं लेकिन ट्रेनों में काफी भीड़ देखने को मिल रही है यही वजह है कि रेलवे नई ट्रेन चलाने का फैसला किया है. ट्रेनों में लंबी वेटिंग लिस्ट और भीलवाड़ा की वजह से यात्रियों को काफी ज्यादा परेशानी हो रही है. जो लोग सिवान जंक्शन से सफर करते हैं उन्हें पंजाब जाने में परेशानी हो रही है.

Also Read:Railway News:जनरल टिकट लेने के लिए छुट्टे पैसे देने की झंझट खत्म, QR कोड से होगा पेमेंट

whatsapp channel

google news

 

गाड़ी संख्या 12407 अमृतसर कर्मभूमि एक्सप्रेस बुधवार को 1945 बजे और गाड़ी संख्या 12203 अमृतसर गरीब रथ एक्सप्रेस रविवार सोमवार और गुरुवार को शिवांग जंक्शन से 22:20 में खुलेगी. इन ट्रेनों के चलने से लोगों को राहत मिलेगी और आसानी से लोग पंजाब का सफर तय कर पाएंगे.यहां आसानी से आपको ट्रेन मिल जाएगी. इससे लोगों की परेशानियां दूर होगी.

Also Read:Bihar News: बिहार के 58 लाख परिवार को मिलगा 5 लाख का कैशलेस इलाज, कॉलेजों में इंटर की पढ़ाई होगी बंद

Share on