कलश स्थापना करते समय भूलकर भी ना करें ये गलतीया, जानिए कलश स्थापना का सही नियम

Chaitra Navratri 2024 : 9 अप्रैल से चैत्र नवरात्रि का पावन त्यौहार शुरू होने वाला है और नवरात्रि के पहले दिन घट स्थापना की जाती है. भक्त अपने घर में माता रानी का कलश स्थापित करते हैं और कहा जाता है कि इस कलश में देवी देवता का वास होता है और उनके आशीर्वाद से भक्तों की पूजा सफल हो जाती है.

कलश स्थापना करते समय आपको कुछ बातों का खास ख्याल रखना चाहिए. घटस्थापना के समय आप अगर इन बातों का ध्यान नहीं रखते हैं तो आपको पूजा का परिणाम नहीं मिलेगा. आज हम आपको बताएंगे की घट स्थापना करते समय आपको किन बातों का ध्यान रखना है.

घट स्थापित करते समय इन बातों का रखें ध्यान(Chaitra Navratri 2024 )

घट स्थापित करते समय सही दिशा उत्तर पूर्व यानी कि ईसान कोण होना चाहिए और इस दिशा में घाट स्थापित करने चाहिए.

कलश स्थापित करते समय गंदे पानी का प्रयोग ना करें और मिट्टी भी सही जगह से लाना चाहिए.

whatsapp channel

google news

 

एक बार यदि कलश स्थापित हो गया तो दोबारा उसे वहां से हटाना नहीं चाहिए और ना ही 9 दिनों तक हिलाना चाहिए.

आप अगर 9 दिन का व्रत रखे हैं तो आपको नौ दिनों तक दिन में नहीं सोना चाहिए बल्कि दिन में कीर्तन करना चाहिए.

घट स्थापित करने के बाद इन बातों का रखें ध्यान

अगर आपने अपने घर में कलश स्थापित किया है तो कलश स्थापना के बाद आपको अपना घर सोना नहीं छोड़ना चाहिए और घर में किसी न किसी सदस्य का होना जरूरी है.

Also Read:Railway News:जनरल टिकट लेने के लिए छुट्टे पैसे देने की झंझट खत्म, QR कोड से होगा पेमेंट

नवरात्रि में 9 दिनों तक नियमित रूप से कलश की पूजा करनी चाहिए और व्रत करने वालों को सोना नहीं पहनना चाहिए.

जिस घर में कलश स्थापित है उसे घर में तामसिक भोजन नहीं करना चाहिए और साथ ही शारीरिक सम्बन्ध नहीं बनाना चाहिए.

Share on