Bihar Weather: मकर संक्रांति तक बिहार में नहीं मिलेगी ठंड से राहत, जाने कब तक रहेगी गलाने वाली ठंडक

Bihar Weather Update: बिहार में एक बार फिर से ठंड काफी ज्यादा बढ़ गया है. 11 जनवरी से मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है. आज शुक्रवार को पछूआ हवा के वजह से ठंड में बढ़ोतरी हुई है. 15 जनवरी तक बिहार में कोल्ड डे की स्थिति बनी रहेगी. ऐसे में इस बार मकर संक्रांति के अवसर पर बिहार में काफी ज्यादा ठंड रहेगी. मौसम विभाग की माने तो 15 से 20 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल रही है वही तापमान में गिरावट हुई है.

मौसम विभाग के अनुसार सबसे कम तापमान भागलपुर के सबौर में देखा गया.सबौर का तापमान 8 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. मौसम वैज्ञानिकों की माने तो अगले दो-तीन दिनों तक तापमान मैं दो से तीन डिग्री की गिरावट देखने को मिल सकती है. बिहार के अलग-अलग इलाकों में 15 जनवरी तक कोल्ड डे की स्थिति बनी रहेगी.

पछुआ हवा बढ़ा रही है गलन (Bihar weather update)

मौसम वैज्ञानिक डॉक्टर आशीष कुमार के अनुसार पछुआ और उत्तर पछुआ हवा चल रही है. पछुआ हवा पहाड़ों से होकर आती है जो हिमालय पर्वत से टकराकर चलती है. ऐसे में पहाड़ों पर मौजूद पानी और बर्फ से टकराकर चलने की वजह से पश्चिमी हवाए लोगों को ठंड का आभास कराती है. ऐसे में तापमान में गिरावट देखने को मिलती है.

उत्तर पश्चिम में जारी हुआ येलो अलर्ट

मौसम विभाग की माने तो आने वाले दिनों में और अधिक तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी. राजधानी पटना में कोहरे के वजह से जन जीवन अस्त व्यस्त नजर आ रहा है वही उत्तर पश्चिम उत्तर मध्य भागों में घना कोहरा को लेकर एलो अलर्ट जारी किया गया है.पटना समेत अन्य भागों में हल्के से मध्यम दर्जे के कोहरे का प्रभाव देखने को मिलेगा.

whatsapp channel

google news

 

Also Read: 5 हजार में बाइक तो 50 हजार में मिल रहा है कार, बिहार के इस जिले में हो रही गाड़ियों की नीलामी

आने वाले दिनों में और गिरेगा तापमान

मौसम विभाग की माने तो आने वाले दिनों में लगातार तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी और अत्यधिक ठंड लोगों को परेशान करेगी. बिहार की कई जिलों में तापमान में कमी देखी गई है. गया औरंगाबाद कैमूर शेखपुरा बक्सर गोपालगंज समिति ऐसे जिले हैं जहां लगातार तापमान में गिरावट हो रही है.

Share on