Bihar News: 5 हजार में बाइक तो 50 हजार में मिल रहा है कार, बिहार के इस जिले में हो रही गाड़ियों की नीलामी

Bihar News: जब से बिहार में शराबबंदी हुई है तब से बिहार में गाड़ियों की लाइन लगी है और जमकर गाड़ियों की बिक्री हो रही है. हजारों वाहनों की खरीदारी के लिए यूपी बिहार से काफी संख्या में लोग गोपालगंज पहुंच रहे हैं और गोपालगंज कलेक्टर परिषद में कौशल विकास केंद्र में वाहनों के नीलामी की प्रक्रिया शुरू हो गई है.

उत्पाद विभाग के द्वारा की जाएगी गाड़ियों की नीलामी

यहाँ सभी गाड़ियां का उत्पाद विभाग के द्वारा नीलमी की जानी है. उत्पाद अधीक्षक जिला प्रशासन की तरफ से गठित मजिस्ट्रेट और पुलिस पदाधिकारी के मौजूदगी में वाहनों की नीलामी की प्रक्रिया पूरी कराई जाएगी. मामले की जानकारी देते हुए उत्पादन अधीक्षक राकेश कुमार ने बताया कि वाहनों की नीलामी के लिए इस बार टोटल 249 गाड़ियों की सूची जारी की गई है जिसमे ट्रक से बस, ट्रैक्टर, पिकअप लग्जरी कार दो पहिया वाहन और नव शामिल है.

Also Read: बिहार में मुखिया का मानदेय हुआ दुगना, आंगनबाड़ी सेविका के बढ़े भी भत्ते, जानिए कितना हुआ इजाफा

वाहनों के रेट अभी सस्ते रखे गए हैं. दो पहिया गाड़ियों की बेस्ट प्राइस 1000 से ₹5000 तक है जबकि चार पहिया वाहन की कीमत 50000 से ₹10000 तक है. बस की कीमत भी फिटनेस के आधार पर रखी गई है. उत्पाद अधीक्षक के द्वारा इस मामले की जानकारी देते हुए कहा गया की गाड़ियों की नीलामी के दौरान जो अधिक बोली लगाएगा उसे गाड़ी सौंप दिया जाएगा.

whatsapp channel

google news

 

Bihar News:लोगों में दिख रहा है गाड़ियों को लेकर क्रेज

मंगलवार के शाम 5:00 बजे तक नीलामी की प्रक्रिया पूरी की जाएगी उसके बाद बचे हुए गाड़ियों को कल 10 जनवरी को सुबह 10:30 तक नीलामी की जाएगी. बता दे गोपालगंज जिला यूपी से सटा है और इस जिले में शराब बंदी कानून के तहत सैकड़ो गाड़ियों को पकड़ा जाता है. इस डीएम के आदेश पर नीलामी की जा रही है और गाड़ियों की नीलामी को लेकर लोगों में खास क्रेज़ देखने को मिल रहा है.

Share on