परिवहन विभाग ने शुरू की 25 इलेक्ट्रिक और 50 CNG बसें, पटना से इस शहरों का सफर हुआ आसान

साल 2021 बिहार वासियों के लिए बदले बिहार (Bihar) की तस्वीर लेकर आया। इस साल में बिहार ने आर्थिक ही नहीं बल्कि कई अन्य स्तरों पर भी बदलाव की बयार देखी। वहीं अब बिहार वासियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। दरअसल बिहार परिवहन विभाग (Bihar Transport)  ने क्षेत्र में आवागमन की सुविधा को आसान करने के मद्देनजर शहर की सड़कों पर 25 इलेक्ट्रिक और 50 सीएनजी बसें (25 Electric And 50 Cng Buses In Bihar) बढ़ा दी है। इसके साथ ही लॉन्ग रूट में 70 नई सीएनजी बसों (CNG Buses In Bihar) का परिचालन भी हो रहा है। परिवहन विभाग (Bihar Transport Service)  के इस फैसले के मद्देनजर सामान्य बसों के साथ-साथ कुछ सेमी डीलक्स और डीलक्स बसें भी शामिल की गई हैं।

साल 2021 में बदली बिहार की तस्वीर

परिवहन विभाग के इस कदम से न केवल शहर के भीतर के लोगों के लिए एसी बसों में आरामदेह सफर शुरू किया गया है, बल्कि प्रदेश के दूरवर्ती जिलों में आवागमन भी अब आसान और सुगम हो गया है। इसके साथ ही आने-जाने का खर्च भी दूसरे परिवहन विभाग के मुकाबले बसों से कम लागत में संभव है। बता दे शहर में इलेक्ट्रिक बसों का सफर 2 मार्च से शुरू हो गया था। सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने 12 बसों का उद्घाटन कर इस कदम की शुरुआत की थी और इसी के साथ शोर और प्रदूषण से रहित एसी बसों में आरामदायक सफर की शुरुआत भी कर दी गई है।

whatsapp channel

google news

 

बाद में 13 अन्य बसों का इलेक्ट्रिक परिचालन कर पटना के साथ-साथ राजगीर मुजफ्फरपुर और दरभंगा जैसे जिलों के लोगों के लिए भी आवागमन की सुविधा आसान हो गई है।

आसान हुआ सफर

मालूम हो कि पटना में 20 सीएनजी बसें बीते डेढ़ सालों से चल रही हैं। यह वह बसे हैं जो पहले डीजल इंजन के जरिए चलती थी, लेकिन बाद में इन्हें किट लगाकर सीएनजी बसों में बदल दिया गया। वही पुरानी बसे होने के कारण इन में सीएनजी किट लगाने के बाद भी सफर  आरामदायक नहीं लगता था, लेकिन अगस्त 2021 में 50 नई सीएनजी बसों के सड़कों पर उतरने के बाद राज्य के कई जिलों में परिवहन की स्थिति पूरी तरह से बदल गई है।

File Image

बता दे सड़कों पर उतारी गई यह नई बसें पूरी तरह से वातानुकूलित है। नई बसों के सड़कों पर उतरने के बाद अब शहर में सीएनजी की कुल बसों की संख्या 70 हो गई है और राज्य के कई हिस्सों में बसों के माध्यम से कम खर्च पर सफर करना आसान और सुगम हो गया है।

Share on