बिहार पंचायत चुनाव: आज से शुरू होगा नॉमिनेशन, जानें किन पदों के लिए कितना है नामांकन शुल्क

बिहार पंचायत चुनाव 2021 अधिसूचना जारी की जा चुकी है। और राज्य भर मे आचार संहिता भी लागू हो चुकी है। चुनाव आयोग की तरफ से प्रत्याशियों के नॉमिनेशन के लिए भी गाइडलाइन्स जारी किया जा चुका है। जारी किए गए गाइडलाइन मे सभी पदों पर नामांकन की फीस भी बतायी गयी है। निर्वाचन आयोग की तरफ से जो निर्देश जारी किया गया है, उसके मुताबिक, पंचायत चुनाव में मुखिया, सरपंच और पंचायत समिति पद के लिए प्रत्याशियों को नामांकन शुल्क के रूप मे एक-एक हजार रूपये जमा कराने होंगे। तो वहीं जिला परिषद पद के लिए नामांकन कराने हेतु दो हजार रुपये का शुल्क जमा कराना होगा। जबकि ग्राम पंचायत के पंच और वार्ड सदस्य का चुनाव लड़नेवाले प्रत्येक उम्मीदवार को नामांकन शुल्क के रूप मे ढ़ाई-ढ़ाई सौ रुपये देने होंगे।

बता दे कि निर्वाचन आयोग द्वारा जारी की गई गाइडलाइन के मुताबिक, महिला, अनुसूचित जाति, जनजाति व पिछड़े वर्ग के लिए सभी पदों पर नामांकन शुल्क में विशेष छूट प्रदान किया जायेगा। इस वर्ग के प्रत्याशियो से सामान्य रूप से लिए जाने वाले नामांकन शुल्क की आधी रकम ली जायेगी। अर्थात् आरक्षित श्रेणी के अंतर्गत आने वाले मुखिया, सरपंच और पंचायत समिति सदस्य पद के उम्मीदवार के लिए नामांकन शुल्क पांच सौ रूपये निर्धारित किए गए है तो वहीं आरक्षित कोटे के जिला परिषद उम्मीदवार को नामांकन शुल्क के रूप मे एक हजार रूपए जमा कराने होंगे तथा ग्राम कचहरी के पंच व ग्राम पंचायत के वार्ड सदस्य के लिए आरक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों को 125 रूपया शुल्क के तौर पर जमा करना होगा।

नामांकन के लिए जारी किए गए गाइडलाइन में इस बात का भी उल्लेख है कि आरक्षित कोटे के तहत विशेष छूट का लाभ उठाने के लिए आरक्षित सीटों पर नामांकन के लिए सक्षम पदाधिकारी के द्वारा निर्गत जाति प्रमाण पत्र जमा कराना आवश्यक होगा।

Share on