अब सफर होगा आसान,बिहार के 120 रुटो पर चलाई जाएगी 336 नई बसें, शुरू हुई तैयारी

Bihar News: बिहार के लोगों के लिए एक बड़ी खबर सामने आ रही है. अब बिहार में सफर करना और भी ज्यादा आसान होगा क्योंकि ₹120 रुटो पर नई बसें चलाने की योजना सरकार के द्वारा शुरू कर दी गई है. बसों का परिचालन को लेकर परिवहन विभाग के तरफ से अपना सभी तैयारी पूरा कर लिया गया है.

बिहार राज्य पद परिवहन निगम ने बसों के परिचालन को लेकर विस्तृत योजना बताई है. पिछले दिनों वाहन मालिकों को भी आमंत्रित किया गया था और इन रूटों पर बसों के परिचालन को लेकर कृतियों को सार्वजनिक रूप से बताया गया था. इन रोटो पर दो से 21 बस चलाने की योजना बताई जा रही है.

कई रूटों पर 4,6,8, 10, 13, 16 बेसन की जरूरत बताई गई है और यह सभी रूट राज्य के अंदर हैं और विभिन्न जिलों को एक दूसरे से जोड़ते हैं.सभी प्रमुख शहरों और अन्य शहरों को जिला मुख्यालय से जोड़ने की योजना बनाई गई है इसके साथ ही सभी छोटे शहरों को भी बड़े शहरों से जोड़ने की योजना बनाई गई है.

परिवहन विभाग का कहना है कि बिहार के कई रूटों पर यातायात का दबाव बढ़ गया है और यात्रियों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है. जरूरत के अनुसार इन मार्गों पर बसों का परिचालन नहीं हो पा रहा है और राज्य सरकार ने जरूरत के तमाम मार्गों पर यात्रियों की सुविधा के लिए नई बसों का संचालन करने का योजना बनाया है.

whatsapp channel

google news

 

Also Read:Bihar News: बिहार के इन जिलों में बनेगी 2700km सड़क, 500 पुल को भी मिली मंजूरी, इसी साल पूरा होगा काम

इन रूटों पर चलेगी नई बसे(Bihar News)

भागलपुर से बेगूसराय 21 बस

पटना से पूर्णिया 16 बस

पटना से सीतामढ़ी 15 बस

पूर्णिया से भागलपुर 13 बस

गया से नवादा 12 बस

भागलपुर से सहरसा 10 बस

लखीसराय से पटना 8 बस

लोकहां से दरभंगा 8 बस

लहरियासराय से पटना 8 बस

Share on