बिहार ने तोड़ा पाकिस्तान का रिकॉर्ड, एक साथ लहरा 77900 तिरंगा, गृह मंत्री अमित शाह रहे मौजूद

कल शनिवार का दिन बिहार के लिए खास रहा। भोजपुर में बाबू वीर कुंवर सिंह (Veer Kunwar Singh) का विजयोत्सवम भव्य तरीके से मनाया गया। आयोजन के मुख्य अतिथि देश के गृहमंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) थे। गृह मंत्री की मौजूदगी में बिहार ने नया कीर्तिमान (Bihar Made World Record) स्थापित किया। एक साथ 77900 राष्ट्रीय ध्वज लहराने (Bihar World record of hoisting 77900 national flag simultaneously) के साथ बिहार ने पाकिस्तान का रिकॉर्ड तोड़ दिया। इसकी आधिकारिक घोषणा गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड की टीम ने कर दी है।

Bihar Made New World Record

बिहार ने बनाया नया वर्ल्ड रिकॉर्ड

गृह मंत्री अमित शाह ने वीर कुंवर सिंह विजयोत्सव समारोह में अपने वक्तव्य में कहा कि आज हम सब बाबू वीर कुंवर सिंह जी को श्रद्धांजलि अर्पित करने आए हैं। देश के पीएम नरेंद्र मोदी ने आजादी के 75वें वर्ष में आजादी का अमृत महोत्सव मनाने का फैसला लिया। शाह ने कहा कि मैं अनेकों रैलियों और कार्यक्रम में शरीक हुआ हूं, लेकिन देश भक्ति का भान जो आज यहां देखने को मिल रहा है उसको देखकर मैं स्तब्ध हूं। उन्होंने कहा कि मैंने जीवन में पहली बार ऐसा कार्यक्रम देखा है।

whatsapp channel

google news

 

अमित शाह ने कहा कि 80 साल की आयु में 163 साल पहले कुंवर बाबू ने इस क्षेत्र को अंग्रेजी से आजादी दिलाई। आज उनके लिए लाखों-लाख लोग आए हैं। मैं सबको लाखों-,लाख बार सलाम करता हूं। आज बिना वजह के इस भीषण गर्मी में राष्ट्रध्वज लेकर बाबू वीर कुंवर सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं। गृह मंत्री ने कहा कि बाबू कुंवर सिंह का स्मारक बिहार के जगदीशपुर में बनेगा।

Bihar Made New World Record

बता दें कि हर साल बाबू वीर कुंवर सिंह का विजयोत्सव मनाया जाता है, लेकिन इस बार इसे आजादी के अमृत महोत्सव के रूप में मोदी सरकार बना रही है। इस कार्यक्रम में कल लाखों की संख्या में लोग मौजूद थे। बेहद‌ भव्य नजारा था। चारों तरफ लोगों का जनसैलाब उमड़ा रहा और सबके हाथों में तिरंगा लहरा रहा था। राज्य के दूसरे हिस्से से भी लोग इस कार्यक्रम में शरीक होने पहुंचे थे।

Share on