Bihar IAS Transfer: बिहार में कई आइएएस अफसरों का तबादला, BPSC के सचिव भी बदले गए

Bihar IAS Transfer: बिहार से इस वक्त एक बहुत बड़ी खबर सामने आ रही है, खबर यह है कि नीतीश सरकार ने 12 आईएएस अफसरों का तबादला कर दिया है. पूरी जानकारी के अनुसार प्रदेश के नव प्रोन्नत आईएएस अधिकारी को सरकार के द्वारा नई जगह पोस्टिंग दी गई है, इसे लेकर सामान्य प्रशासन विभाग ने अधिसूचना जारी किया है। प्राप्त खबर के मुताबिक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आप्त सचिव दिनेश कुमार को गृह विभाग में पदास्थापित किया गया है। इसके अलावा आइएएस अफसर एस.एस कैशर सुल्तान को भूमि सुधार विभाग का संयुक्त सचिव बनाया गया है।

सामान्य प्रशासन विभाग के अधिसूचना के मुताबिक बिहार लोक सेवा आयोग के संयुक्त सचिव अमृत कुमार को बीपीएससी के सचिव पद की जिम्मेदारी दी गई है, वही समाज कल्याण विभाग के संयुक्त सचिव निदेशक ररमेश कुमार को राज्य निशक्त्ता पटना का आयुक्त बनाया गया है। यशस्पति मिश्र को पर्यटन विभाग का निर्देशक बनाया गया है, वहीं रमेश चौधरी को आपदा प्रबंधन विभाग के संयुक्त सचिव पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसके अलावा जारी लिस्ट के मुताबिक कन्हैया प्रसाद श्रीवास्तव को राजस्व परिषद के सचिव पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है वही सर्ब नारायण यादव को चकबंदी बिहार का निदेशक बनाया गया है। सर्बनारायण यादव के पास इसके अलावा राजस्व एवं भूमि सुधार के संयुक्त सचिव का भी कार्यभार है।

आगे इस लिस्ट की बात करें तो वीरेंद्र प्रसाद को सांस्कृतिक कार्य निदेशालय का निदेशक बनाया गया है इसके साथ ही आईएएस अधिकारी नवल किशोर को अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण विभाग के निदेशक पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है। आईएएस अफसर रवि भूषण को बिहार लोक सेवा आयोग का संयुक्त सचिव बनाया गया है। इस पद पर पहले अमरेन्द्र कुमार थे। वही अरुण कुमार ठाकुर को नियोजन एवं प्रशिक्षण विभाग के निदेशक पद की जिम्मेदारी सौंपी गई । आईएएस अफसर मोहम्मद इकबाल को खनन विभाग के निदेशक पद पर पदस्थ किया गया है

Share on