बिहार के स्कूलों में जल्द होगी 6020 पदों पर PT टीचर की भर्ती, सरकार की और से जारी हुआ फरमान

PT Teacher Appoint In Bihar School: बिहार शिक्षा विभाग में लगातार शिक्षकों की नियुक्ति कर बिहार सरकार अपने 10 लाख नौकरी के वादे को पूरा करने की कवायद में जुटी हुई है। इस कड़ी में इस बार शिक्षा विभाग द्वारा पीटी टीचरों की बंपर बहाली की जा रही है, जिसका फरमान नीतीश सरकार की ओर से सुनाया गया है। सरकार की ओर से जारी फरमान के मुताबिक अब राज्य में 6020 पदों पर पीटी टीचर की बहाली की जाएगी। साथ ही शिक्षा विभाग द्वारा सभी जिलों में खाली पड़े पदों की लिस्ट भी उच्च अधिकारियों से मांगी गई है। बता दें ये वैकेंसी शारीरिक शिक्षा स्वास्थ्य अनुदेशकों के पदों पर की जाएगी।

बिहार के स्कूलों में होगी पीटी टीचरों की बंपर बहाली

जानकारी के मुताबिक बिहार सरकार द्वारा राज्य के तमाम स्कूलों में 6020 पीटी टीचरों की बहाली के आदेश जारी किए गए हैं। साथ ही अन्य खाली पदों की लिस्ट भी मांगी गई है, जैसे ही लिस्ट मिल जाएगी उन खाली पदों पर भी बहाली की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। बिहार सरकार शिक्षा विभाग में सुधार लाने की कवायद में लगातार एक के बाद एक फैसले कर रही है। फिलहाल विभाग राज्य के सभी मिडिल स्कूलों के पीटी टीचरों की बहाली को लेकर जुटा हुआ है। इस कड़ी में राज्य के अंदर पिछले दिनों ही इसके लिए 8386 पदों की चयन प्रक्रिया शुरू की गई थी, जिसमें 3500 अभ्यार्थी सफल हुए थे जिनमें से 2366 की नियुक्ति की जा चुकी है। वहीं बाकी बचे 1134 अभ्यार्थियों की नियुक्ति भी जल्द ही की जाएगी।

13 अलग-अलग पदों पर होगी पीटी टीचरों की नियुक्ति

गौरतलब है कि बिहार सरकार द्वारा 6020 पदों पर पीटी टीचरों की बहाली के आदेश जारी कर दिए गए हैं, जो 13 अलग-अलग पदों पर किए जाएंगे। इसके तहत राज्य मिडिल स्कूलों में शारीरिक शिक्षा विभाग स्वास्थ्य अनुदेशक पीटी टीचर के पद पर बहाली की तैयारी शुरू कर दी गई है।

किन जिलों में खाली पड़े हैं कितने पद

  • पूर्वी चंपारण- 344
  • गया- 255
  • मधुबनी- 240
  • मुजफ्फरपुर- 291
  • समस्तीपुर-232
  • वैशाली- 226
  • पटना-219
  • सारण- 218
  • दरभंगा- 215
  • सीतामढ़ी- 221
  • पूर्णिया- 205

बता दे इसके अलावा भी कई अन्य जिलों में भी खाली पड़े पदों पर जल्द ही बिहार सरकार द्वारा नियुक्ति की जायेगी।

whatsapp channel

google news

 
Share on