सब्जी बेचने वाले का बेटा अंकित गुप्ता बना कॉमर्स टॉपर, तमन्ना है IAS अधिकारी बनने का

बिहार बोर्ड 12वीं परीक्षा के नतीजे बुधवार को घोषित कर दिए गए हैं। इसके साथ ही बिहार 12वीं परीक्षा में टॉप (Bihar Board 12th Topper Name) करने वाले छात्रों के नामों का भी खुलासा हो गया है। बात कॉमर्स की करें तो बता दे बिहार बोर्ड 12वीं के कॉमर्स स्ट्रीम में बीडी कॉलेज पटना के छात्र अंकित कुमार गुप्ता (Bihar Board 12th Commerce Topper Ankit Kumar Gupta) ने टॉप किया है। अंकित गुप्ता ने 96.6% अंक हासिल करते हुए सभी को पीछे छोड़ दिया है। बता दे अंकित कुमार (Commerce Topper Ankit Kumar Gupta) के पिता कि पटना के इंद्रपुरी इलाके में एक सब्जी की रोटी सी दुकान है।

Bihar Board 12th Commerce Topper Ankit Kumar Gupta

टॉपर अंकित को बधाई देने वालों का लगा तांता

अंकित के पिता ने अपने बेटे की इस कामयाबी को लेकर कहा कि आज का दिन उनके लिए बेहद खास है। उन्हें अपने बेटे पर गर्व है और रिजल्ट जारी होने के बाद कॉमर्स टीम में अंकित का टॉप करना उनके लिए एक यादगार पल है। बता दें रिजल्ट जारी होने के बाद कॉमर्स टीम में टॉप करने वाले अंकित गुप्ता की मां ने उन्हें गुड़ खिलाकर शुभकामनाएं दी। इसके बाद आसपास रहने वाले मोहल्ला वासियों द्वारा अंकित कुमार गुप्ता को बधाई देने का तांता लग गया।

Bihar Board 12th Commerce Topper Ankit Kumar Gupta

बिहार बोर्ड बारहवीं के कॉमर्स टीम में टॉप करने वाले अंकित गुप्ता ने अपने इस कामयाबी के सफर को लेकर बताया कि- उनका परिवार आर्थिक रूप से कमजोर है। वह दूसरे बच्चों को होम ट्यूशन पढ़ाते हैं। वह घर-घर जाकर छोटे बच्चों को पढ़ाते हैं और पिता सब्जी बेचते हैं, इसी तरह उनके घर का गुजारा चलता है।

whatsapp channel

google news

 

Bihar Board 12th Commerce Topper Ankit Kumar Gupta

IAS बनना चाहता हूं – अंकित

अपनी भावी सपनों को लेकर अंकित कुमार गुप्ता ने कहा कि- वह आगे चलकर यूपीएससी की तैयारी करना चाहते हैं। वह एक आईएएस ऑफिसर बनना चाहते हैं। बिहार बोर्ड 12वीं के रिजल्ट में कॉमर्स टीम का रिजल्ट टोटल 90.38% रहा। अंकित कुमार गुप्ता जहां पहले स्थान पर रहे तो वही दूसरे स्थान पर नवादा के सिन्हा और पीयूष कुमार 94.4% अंक हासिल किए।

Share on