IPL 2024 से पहले CSK को बड़ा झटका, टीम से बाहर हुआ 16 करोड़ वाला यह स्टार प्लेयर

IPL 2024: वनडे वर्ल्ड कप 2023 खत्म हो गया है और अब फैंस को आईपीएल 2024 का इंतजार है। आईपीएल 2024 के लिए ऑक्शन से पहले रिटेंशन और रिलीज की खबरें सामने आई है। 23 नवंबर 2023 को चेन्नई सुपर किंग्स को लेकर एक बुरी खबर सामने आई है। इस टीम से एक बेहतरीन ऑलराउंडर बाहर हो गया है। फ्रेंचाइजी ने बेन स्टॉक को 16.5 करोड़ की भारी भरकम कीमत पर अपने साथ जोड़ा था लेकिन पिछले सीजन में सिर्फ दो मैच खेल कर बाकी समय बेंच पर बिताने वाले स्टॉक अब आगामी सीजन से बाहर हो गए हैं।

IPL 2024: जानिए क्यों बेन स्टॉक को किया गया टीम से बाहर

चेन्नई सुपर किंग्स ने अपनी ऑफीशियली रिलीज जारी किया है और बेन स्टॉक को टीम से बाहर होने की खबर दी है। सूत्रों की माने तो इंग्लैंड क्रिकेट टीम के टेस्ट कप्तान बेन स्टॉक वर्कलोड और फिटनेस की वजह से टीम से बाहर हुए हैं। 32 साल के स्टॉक के घुटनों का ऑपरेशन होना है। भारत और इंग्लैंड के बीच आईपीएल से पहले 5 मैचों का टेस्ट सीरीज होना है। यही वजह है की स्टॉक ने 2024 आईपीएल ना खेलने का फैसला लिया है।

आईपीएल में स्टॉक ने बनाया है जबरदस्त रिकॉर्ड

स्टॉक ने आईपीएल में 2017 में डेब्यू किया था उसके बाद उन्होंने 45 मुकाबला अभी तक खेले हैं। फ्रेंचाइजी ने उन्हें हर बार महंगे दाम में खरीदा लेकिन अक्सर उनके अंदर बाहर होने का सिलसिला जारी रहा। राजस्थान रॉयल्स ने भी स्टॉक को महंगे दामों में खरीदा लेकिन वह हेल्थ की समस्या से जूझते रहे।

ये भी पढ़ें- भारत का यह पूर्व क्रिकेटर बनेगा Team India का अगला कोच, राहुल द्रविड़ का कार्यकाल हुआ खत्म

whatsapp channel

google news

 

बेन स्टोक ने आईपीएल में 45 मैच में 935 रन बनाया है। आईपीएल के दौरान उन्होंने दो शतक भी लगाया है। आईपीएल में उनके नाम दो अर्थशतक भी दर्ज है। उनका औसत 24.61 और स्ट्राइक रेट 133.95 का है। अभी तक वह आईपीएल में 28 विकेट ले चुके हैं। 2021 में स्टॉक राजस्थान रॉयल्स टीम का हिस्सा थे और 22 में उन्होंने आईपीएल नहीं खेला।

Share on