CNG Kit: कार में सीएनजी किट लगाने से पहले जरूर करें ये काम, वरना क्लेम से धो बैठेंगे हाथ

CNG Kit : कई बार लोग कीमत ज्यादा होने की वजह से कंपनी फिटेड सीएनजी किट वाली गाड़ी नहीं खरीदते हैं। लोग अलग से अपनी गाड़ी में सीएनजी किट इंस्टॉल कराते हैं। गाड़ी में अलग से सीएनजी किट लगाने से पहले कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी है वरना परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। तो आईए जानते हैं सीएनजी किट लगाने से पहले किन बातों का रखना चाहिए ध्यान।

CNG Kit लगवाने से पहले RC पर जरूर करवा ले एंट्री

आप अगर अपनी CAR में बाजार से सीएनजी किट लगवाने वाले हैं तो आपको इस बात का ध्यान रखना चाहिए की गाड़ी की आरसी और बीमा पर फ्यूल टाइप में बदलाव करवाना बेहद जरूरी है। आपने अगर ऐसा नहीं करवाया है तो आपकी गाड़ी किसी दुर्घटना का शिकार होगी तो बीमा कंपनी क्लेम देने से मना कर सकती है। आपको अपने नजदीकी आरटीओ ऑफिस में जाकर RC पर एंट्री जरूर करवाना चाहिए।

Also Read: Viral News: भारत के इस राज्य में 16 साल से फ्री में खिलाया जाता है खाना, रोजाना 500 से अधिक लोग खाते हैं खाना

आरटीओ ऑफिस में जानकारी नहीं देने पर हो सकता है यह नुकसान

कई बार लोग आरसी पर तो सीएनजी किट दर्ज कर देते हैं लेकिन बीमा करवाना भूल ही जाते हैं। ऐसे में उनका बड़ा नुकसान हो जाता है। ऐसे में अगर गाड़ी किसी दुर्घटना का शिकार होती है तो बीमा कंपनी क्लेम देने से मना कर सकती है। इसलिए जब भी गाड़ी में सीएनजी किट लगवाए तो आरसी और बीमा दोनों दर्ज करना बेहद जरूरी है।

whatsapp channel

google news

 

लगातार मार्केट में बढ़ रही है सीएनजी गाड़ियों की मांग

पेट्रोल डीजल की कीमत में बढ़ोतरी होने की वजह से आज के समय में सीएनजी गाड़ियों की मांग बढ़ती जा रही है। कई लोग अपनी पेट्रोल गाडियां को अब सीएनजी गाड़ी में कन्वर्ट करवाते हैं और सीएनजी किट इंस्टॉल करवाते हैं।

ये भी पढ़ें- घर बैठे ऑनलाइन बुक करें हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट, 20 दिन के अंदर पहुँच जाएगा घर!

अगर आपने बाहर से अपनी गाड़ी में सीएनजी किट इंस्टॉल करवाया है लेकिन इसकी जानकारी आरसी में दर्ज नहीं करवाई है, तो आपके साथ बड़ी दुर्घटना होती है तो बीमा कंपनी क्लेम देने से साफ मना कर सकती है। इसके अलावा यह गैर कानूनी माना जाता है और आपका चालान भी कट सकता है।

Share on