HSRP online Booking: घर बैठे ऑनलाइन बुक करें हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट, 20 दिन के अंदर पहुँच जाएगा घर!

HSRP online Booking: सरकार ने वाहनों में HSRP (High Security Number Plate) नंबर प्लेट को लगवाना अनिवार्य कर दिया है।  वाहन में हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन नंबर प्लेट लगवाना अनिवार्य कैटेगरी में आ गई है। ऐसा नहीं होने पर भारी जुर्माना चुकाना पड़ सकता है। अगर आप ट्रेफिक  पुलिस के गिरफ्त में आते हैं तो आपके ऊपर सख्त कार्यवाही की जाएगी साथ में बड़ा जुर्माना भी चुकाना पड़ सकता है।

क्या होता है हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट

हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट एक एलमुनियम की बनी हुई नंबर प्लेट होती है, इस नंबर प्लेट में वाहन का 7 अंकों का यूनिट डिजिट कोड लिखा होता है। इस कोड के माध्यम से वाहन की पूरी जानकारी प्राप्त की जा सकती है। वाहन चालक के दिए जाने वाले कोड में इंजन नंबर भी होता है। यदि किसी व्यक्ति की दुर्घटना हो जाती है तो ऐसी स्थिति में HSRP में दर्ज नंबर के माध्यम से ही वाहन संबंधित पूरी जानकारी निकाल ली जाती है।

क्या हैं इसके फायदे

हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट नंबर का डिस्टिक डिजिटल रूप है, जिससे वाहन और जनहित वाहन में होने वाले अपराधों पर रोक लगाया जा सकता है। यह नंबर प्लेट का डिजिटल रूप है। यह नंबर प्लेट सड़क संबंधी अपराधों को रोकने के लिए काफी कारगर सिद्ध हो रही है। राज्य के सभी वाहनों को अलग-अलग कोड दिए जाते हैं। इबॉक्स और क्रोमियम प्लेटेड होने की वजह से यह प्लेट कैमरे में भी कैद हो जाती है। प्लेट में बने होलोग्राम के माध्यम से गाड़ी की सभी जानकारी निकाली जा सकती है

Also Read:  Electric Scooter: दिनभर चलाने पर इस स्कूटर में आता हैं ₹3 का खर्च, लुक और फीचर्स के सामने फेल है Honda Activa !

हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट फीस

अगर आपको हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लेने हैं तो इसके लिए आपको इसके लिए चार्ज भी देने पड़ेंगे । टू व्हीलर वाहन के लिए हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगवाने का चार्ज 300 से 400 तक आता है, वही चार पहिया वाहन के लिए हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट का लगवाने का चार्ज 600 ₹1100 तक का होता है।

whatsapp channel

google news

 

कैसे बुक करें हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट (HSRP online Booking)

इसे आप घर बैठे ऑनलाइन माध्यम से ही कर सकते हैं। इसके लिए सरकार ने ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू की है ।सभी इच्छुक लोग बुक माय एचएसआरपी पोर्टल पर जाकर अपने हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट की बुकिंग करा सकते हैं ।

  • बुकिंग के लिए सबसे पहले आपको bookmyhsrp.com/index.aspx पर जाना होगा।
  • वहां जाकर कार, स्कूटर, मोटरसाइकिल समेत वाहनों में अपना वाहन का चयन करना होगा।
  • उस वाहन का मॉडल नंबर बताना होगा।
  • इसके बाद वाहन का स्टेट चुने बताएं
  • वाहन प्राइवेट है या कमर्शियल चुने
  • वाहन का फ्यूल टाइप चुने
  • इसके अलावा वाहन की पूरी डिटेल्स डालनी होगी इसमें आपको आरसी और आईडी कार्ड भी देना होगा।
  • इसके लिए आपको ऑनलाइन है भुगतान करना होगा
  • आप अगर ऑनलाइन माध्यम से यह  नहीं कर पाते हैं तो आप डीलर के पास भी जाकर इसकी बुकिंग करा सकते हैं।

कितने दिनों में मिलेगा हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट

ऑनलाइन आवेदन करने के बाद आपको 15 से 20 दिन के अंदर आपका नंबर प्लीज तैयार हो जाएगी जिसे आप संबंधित डीलर के पास जाकर लगवा सकते हैं। भुगतान करने और वाहन संबंधी डीलर को चुनने की स्वतंत्रता आपके ऊपर है।

ये भी पढ़ें- नई बुलेट लेने की सोच रहे तो रुक जाइए; रॉयल एनफील्ड अगस्त मे लॉंच करेगी नया bullet 350
Share on