नई बुलेट लेने की सोच रहे तो रुक जाइए; रॉयल एनफील्ड अगस्त मे लॉंच करेगी नया bullet 350

bullet 350 next generation : देश की प्रतिष्ठित मोटरसाइकिल निर्माता कंपनी रॉयल एनफील्ड ने अपने पोर्टफोलियो को विस्तार देने की तैयारी शुरू कर दी है। कंपनी अपनी लोकप्रिय बाइक बुलेट 350 को एकदम नए अवतार में लॉन्च करने जा रही है। इस नई मोटरसाइकिल को लेकर रॉयल एनफील्ड ने एक टीचर जारी किया है। New bullet 350 launch date-30 अगस्त को बुलेट 350 को रॉयल एनफील्ड को लौच करेगी। विशेष बात यह है कि कंपनी इस मोटरसाइकिल को न्यू जनरेशन प्लेटफार्म पर बना रही है, जिस वजह से इसमें कई बड़े चेंजिंग देखने को मिलेंगे।

बात बाइक के डिजाइन और लुक की करें तो रॉयल इनफील्ड अपने पॉपुलर मॉडल बुलेट के पुराने डिजाइन को ही रखने का प्रयास करेगा। कुछ कॉस्मेटिक चेंजिंग किए जा सकते हैं। हालांकि इसमें पुराने-स्कूल बॉडी पैनल और स्पोक व्हील वैसे ही बने रहने की उम्मीद है। बुलेट 350 में क्लासिक वेरिएंट वाला टेलिस्कोपिक फ्रंट सस्पेंशन तथा पीछे क्लासिक 350सीसी वाला ट्विन शॉक एब्जॉर्बर देखने को मिल सकता है। हालांकि, बैक की ओर हंटर 350 रेट्रो की तरह सिंगल-चैनल एबीएस और ड्रम यूनिट दिया जा सकता है।

परफॉर्मेंस और इंजन: bullet 350 next generation

कंपनी नई बुलेट 350 में 346सीसी की कैपिसिटी का इंजन उपयोग कर रही है, जो 19bhp की शक्ति और 28Nm का टॉर्क पैदा करता है। कयास लगाए जा रहे हैं कि नए अपडेट के बाद इसके इंजन को और अधिक रिफाइंड किया जा सकता है, जिससे बाइक की परफॉर्मेंस और स्मूथ होने की संभावना है। इसका इंजन ‘J’ प्लेटफॉर्म पर आधारित है, जिसका यूज पहले से ही मेट्योर 350 और क्लॉसिक 350 में किया जाता है।

नई बुलेट 350 की कीमत:

स्वाभाविक है कि नई अपडेट के बाद कंपनी अपनी नई बुलेट 350 की कीमत में भी बढ़ोतरी कर सकती है। हालाकी संभावना है कि इसकी कीमत को कम ही रखा जाए। वजह है बाजार में तेजी से कंपटीशन बढ़ रहा है। विशेष रूप से हार्ले-डेविडसन और ट्रायम्फ कि किफायती बाइक्स ने मार्केट में रॉयल एनफील्ड की टेंशन बढ़ा दी हैं। bullet 350 next generation price-वर्तमान में रॉयल इनफील्ड बुलेट 350 सीसी की एक्स-शोरूम कीमत 1.60 लाख से 1.69 लाख रुपये तक है।

whatsapp channel

google news

 
इसे भी पढ़ें- इस सस्ती बाइक के आगे बुलेट को भुले लोग, एक महीने में 24,466 यूनिट सेल, जानें खासियत

उम्मीद है कि कंपनी बुलेट 350सीसी को इलेक्ट्रिक स्टार्ट (ES) और किक-स्टार्ट (KS) के तौर पर लांच करे। इसके साथ ही फीचर्स के रूप में इस बाइक में हाइलोजन हेडलैंप, सिंगल-पीस सीट, नया स्विच गियर और कुछ दूसरे चेंजिंग देखने को मिल सकते हैं। इसके साथ ही इस बाइक में फ्यूल गेज दिया सकता है जो पिछले वेरिएंट में नहीं था।

Share on