पेट्रोल या डीजल! आखिर हेलीकॉप्टर मे कौन सा फ्यूल यूज होता है? क्या होता है हेलीकॉप्टर का माइलेज

Helicopter fuel mileage price: आप सभी लोगों ने हेलीकॉप्टर तो जरूर देखा होगा। मगर क्या आपके दिमाग में कभी प्रश्न उठा है कि इस हेलीकॉप्टर में कौन सा फ्यूल उपयोग होता है। इसके ईंधन का क्या रेट है। क्या हेलीकॉप्टर डीजल या पेट्रोल से चलता है। ऐसे तमाम सवाल है जो आपने कभी सोचा नहीं होगा मगर आज हम आपको ऐसे प्रश्नों के जवाब देने जा रहे हैं। सबसे पहले जानिए कि हेलीकॉप्टर में जो तेल इस्तेमाल किया जाता है, वह कैसा तेल होता है और इस 1 लीटर तेल में कितनी दूर हेलीकॉप्टर उड़ पाता है ।

हेलीकॉप्टर में इस फ्यूल का होता है उपयोग:Helicopter fuel mileage price

गौरतलब है की हेलीकॉप्टर मे ना तो पेट्रोल ना ही डीजल यूज होता है। हेलीकॉप्टर या फिर किसी जेट में विशेष किस्म का जेट फ्यूल डाला जाता है। Helicopter fuel name- इस फ्यूल को एविएशन टरबाइन फ्यूल (ATF) या एविएशन केरोसिन के नाम से जाना जाता है। ये फ्यूल पेट्रोलियम से चलने वाले डिस्टिलेट लिक्विड होते हैं। कमर्शियल एयर ट्रांसपोर्ट के लिए इसका इस्तेमाल किया जाता है। यदि इस फ्यूल के रेट की बात करें तो घरेलू और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अलग-अलग रेट होता है।

Helicopter fuel price– इंडिया में इसका रेट 1 लाख 5 हजार रूपए से शुरु होकर 1 लाख 20 हजार तक प्रति किलोलीटर होता है। मतलब कि 1 किग्रा लीटर में 1000 लीटर होता है तो एक लीटर तेल का रेट तकरीबन 105 रुपए से लेकर 120 रुपए के बीच है।

हेलीकॉप्टर का माइलेज:

आइये अब जानते है कि हेलीकॉप्टर कितना माइलेज देता है। आपको बता दें कि हेलीकॉप्टर का माइलेज (Helicopter mileage) कई बातों निर्भर करता है  जैसे कि उसकी उड़ान कैपेसिटी कितनी है, कितना भार ले जा रही है। इसके अलावे हेलीकॉप्टर का साइज और स्पीड भी इसके माइलेज को प्रभावित करता है। समान रूप से एक नॉर्मल हेलीकॉप्टर 50 से 60 लीटर ईंधन 1 घंटे में खाता है और इसे 1 मील तक उड़ाने के लिए एक गैलन पेट्रोल की आवश्यकता पड़ती है। यानी 1 लीटर में हेलीकॉप्टर 3 से 4 किलोमीटर तक उड़ता है।

whatsapp channel

google news

 

ये भी पढ़ें- दुल्हनियां को उड़ा कर लाना है, तो जान ले भारत में शादी के लिए हेलीकॉप्टर बुकिंग किराया कितना है?

Share on