मा कांग्रेस नेत्री, बेटा है एनडीए का प्रत्याशी, जानिए कौन है चिराग पासवान के जीजा अरुण भारती

Arun Bharti Chirag jija: लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सांसद चिराग पासवान का हाजीपुर सीट से लोकसभा चुनाव लड़ना तय माना जा रहा है. कहां जा रहा है कि इसकी औपचारिक घोषणा जल्द कर दी जाएगी. लेकिन अब सभी के दिमाग में सवाल आ रहा है कि अगर चिराग पासवान हाजीपुर से चुनाव लड़ेंगे तो जमुई सीट जहां से चिराग सांसद है वहां से एनडीए का कैंडिडेट कौन होगा. कहां जा रहा है कि चिराग पासवान इस सीट से अपने बहनोंई अरुण भारती को चुनावी मैदान में उतार सकते हैं.

सूत्रों की माने तो चिराग पासवान ने इसके लिए पार्टी के सदस्यों के साथ बैठक भी किया है. जमुई सीट पर एनडीए के तरफ से लोजपा के उम्मीदवार चुनाव लड़े, यह सीट किसी और के पास न जाए इसको लेकर चर्चा बैठक में की गई. दिल्ली में आयोजित बैठक में जमुई सीट से पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव नहीं लड़ पाने के बाद उनके बहनोई अरुण भारती के चुनाव लड़ने की बात कही गई क्योंकि यह एक सुरक्षित सीट मानी जाती है.

चिराग पासवान की पार्टी के एक बड़े नेता ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष हाजीपुर से लोकसभा चुनाव लड़ेंगे, लेकिन अभी तक उनके उम्मीदवारी की घोषणा नहीं की गई है. उम्मीद की जा रही है कि 20 मार्च को पटना में बैठक के बाद चिराग पासवान की पार्टी अपनी उम्मीदवारों की घोषणा करेगी. वहीं दूसरी तरफ एनडीए प्रत्याशी जमुई सीट से लोकसभा चुनाव लड़ सकते हैं. हम लोगों के दिमाग में सवाल आ रहा है कि अरुण भारती कौन है. हम आपको बताएंगे कि अरुण भारती कौन है.

चिराग पासवान के जीजा है अरुण भारती (Arun Bharti Chirag jija)

अरुण भारती चिराग पासवान के जीजा है और उनकी मां डॉक्टर ज्योति बिहार के कांग्रेस की बड़ी नेता रह चुकी है. डॉ ज्योति बिहार में एमएलए एमएलसी रहने के साथ ही बिहार सरकार के मंत्री के पद पर काम कर चुकी है. अरुण भारती बिहार के पूर्व मंत्री डॉक्टर ज्योति के पुत्र हैं.

whatsapp channel

google news

 

रामविलास पासवान की पहली पत्नी रीना पासवान की दो संताने है. निशा पासवान रामविलास पासवान की बेटी है और उनके पति का नाम अरुण भारती है. अरुण भारती और निशा पासवान की शादी 2009 में हुई थी. आपको बता दे जमुई में एसपी रहे आईएसपी अधिकारी जयकांत जो फिलहाल पश्चिमी चंपारण रेंज के डीआईजी हैं. उनकी पत्नी स्मृति पासवान का भी इस सीट से दावेदारी हो सकता है.

अभी कुछ समय पहले सीनियर आईपीएस की पत्नी भारतीय जनता पार्टी को ज्वाइन की थी और चर्चा है कि अगर चिराग पासवान जमुई छोड़कर हाजीपुर से चुनाव लड़ेंगे तो स्मृति पासवान जमुई की उम्मीदवार हो सकती है. स्मृति पासवान कई बार जमुई आ चुकी है. पहले ऐसी खबर आ रही थी कि जमुई जिला के प्रभारी मंत्री रह चुके जदयू नेता अशोक चौधरी जमुई सीट से चुनाव लड़ सकते हैं. लेकिन शुक्रवार को मंत्रिमंडल के विस्तार होने के बाद इस चर्चा पर विराम लग गया. वही अभी-अभी एनडीए ने सीटों का बटवारा कर दिया है जिसके बाद जमुई सीट चिराग पासवान के खाते मे चली गई है।

Share on