Amitabh Bachchan: अमिताभ बच्चन को हाथ मे लगी चोट, हुई सर्जरी, पट्टी बांधे नजर आए

Amitabh Bachchan: अमिताभ बच्चन बॉलीवुड की मशहूर अभिनेता है और उन्होंने एक से बढ़कर एक हिट फिल्में की है. अयोध्या में प्लॉट लेने की वजह से अमिताभ बच्चन सुर्खियों में बने हुए हैं. उन्होंने राम मंदिर से 15 मिनट की दूरी पर एक प्लॉट खरीदा है. लेकिन इस आर्टिकल में हम आपको उनके प्लॉट के बारे में नहीं बल्कि उनकी एक सर्जरी के बारे में बताएंगे. अमिताभ बच्चन ने बताया कि उनकी एक सर्जरी हुई है.

सर्जरी के बाद शूटिंग पर पहुंचे थे अमिताभ बच्चन(Amitabh Bachchan)

मशहूर अभिनेता अमिताभ बच्चन ने कहा कि सर्जरी के बाद उन्होंने इंद्रेंट स्ट्रीट प्रीमियर लीग के लिए अक्षय कुमार और सूर्याके साथ विज्ञापन की शूटिंग की थी. उन्होंने अपने ब्लॉग में कई सारे तस्वीर भी पोस्ट की और इन तस्वीरों में अमिताभ बच्चन हाथों में काली पट्टी बांधे नजर आए. हालांकि अमिताभ बच्चन ने यह नहीं बताया कि उनकी सर्जरी कब हुई और क्यों हुई लेकिन उन्होंने यह जरूर बताया की शूटिंग के दौरान अक्षय कुमार और सूर्या के साथ सेट पर ऋतिक भी मौजूद थे.

जानिए क्या है ISPL

इंडियन स्ट्रीट प्रीमियर लीग, इंडियन प्रीमियर लीग के तर्ज पर बनाया गया है. इसमें अमिताभ बच्चन मुंबई टीम के मालिक है वही अक्षय कुमार श्रीनगर टीम के मालिक है. यह t10 क्रिकेट टूर्नामेंट है जो की 2 से 9 मार्च के बीच मुंबई में खेला जाएगा. इसमें 6 टीम हिस्सा लेगी. अमिताभ बच्चन के अलावा अक्षय कुमार, सैफ अली खान, करीना कपूर, रितिक, सूर्या और रामचरण के पास भी इंडियन स्ट्रीट प्रीमियर लीग की एक-एक टीम है.

अमिताभ बच्चन इंडियन स्ट्रीट प्रीमियर लीग को लेकर काफी ज्यादा उत्साहित नजर आ रहे हैं. उन्होंने अपने ब्लॉग में इसको लेकर खुलासा किया है और कई सारी बातें कही है. अमिताभ बच्चन का कहना है कि यह काफी दिलचस्प होगा और लोगों को इसमें काफी मजा आएगा.

whatsapp channel

google news

 

Also Read: राम मंदिर से 15 मिनट की दूरी पर अमिताभ बच्चन ने खरीदा प्लॉट, कीमत जानकर उड़ जाएगा होश

अक्षय कुमार ने भी इसको लेकर उत्साह जताया है. अमिताभ बच्चन और अक्षय कुमार के साथ ही रितिक रोशन ने भी इस बारे में बताया है. आने वाले समय में देखना होगा कि यह प्रीमियर लीग कैसा होगा और यह लोगों को कितना पसंद आता है.

Share on