निधन के बाद सतीश कौशिक पीछे छोड़ गए अरबों की कंपनी ! अब कौन बनेगा इसका मालिक?

Satish Kaushik Company: हाल ही में बॉलीवुड इंडस्ट्री के मशहूर कलाकार और फेमस डायरेक्टर सतीश कौशिक ने दुनिया को अलविदा कह दिया। सतीश कौशिक के निधन के बाद उनका परिवार इस समय सदमे में है। सतीश कौशिक की पत्नी और 10 साल की बेटी का रो-रो कर बुरा हाल है। इस बात की जानकारी खुद सतीश कौशिक के भतीजे निशांत कौशिक ने साझा की है। निशांत कौशिक सतीश कौशिक के साथ सिर्फ पारिवारिक रिश्ते में ही नहीं जुड़े हुए थे, बल्कि वह उनके प्रोफेशनल काम को भी संभालते थे। हाल ही में निशांत कौशिक ने सतीश कौशिक संग अपने रिश्ते और कारोबार को लेकर खुलासा किया। सतीश कौशिक के भतीजे निशांत कौशिक ने बताया कि वह मुझे कभी भी अपना भतीजा नहीं समझते थे। उन्होंने हमेशा मुझे अपना बेटा माना है। वह मुझसे हमेशा एक पिता की तरह प्यार करते रहे हैं।

अब कौन संभालेगा सतीश कौशिक की कंपनी?

इस दौरान निशांत कोशिक ने यह भी बताया कि मेरे चाचा सतीश कौशिक मेरे मेंटॉर रहे हैं। उन्होंने हमेशा मेरे कैरियर को लेकर मुझे समझाया है। मेरे करियर का सबसे बड़ा ब्रेक भी मुझे उन्होंने ही दिया था। उन्होंने मुझे सतीश कौशिक एंटरटेनमेंट का प्रोड्यूसर बनाया था। हम लगभग 12 साल से एक साथ काम कर रहे थे। उन्होंने मुझे इंडस्ट्री की हर बारीकी के बारे में सिखाया है। अचानक से उनका चले जाना हमारे परिवार के लिए एक बड़ी क्षति है। उनका जाना मेरे लिए ऐसा लग रहा है कि मैं इस रास्ते पर आगे कैसे चलूं। हर जगह अंधकार ही दिख रहा है। मेरे चाचा के दोस्त अनुपम खेर, बोनी कपूर, सलमान खान, अशोक पंडित सभी हमारे साथ सपोर्ट में है।

whatsapp channel

google news

 

आगे निशांत कौशिक ने यह भी कहा कि मैं अपने चाचा सतीश कौशिक के हर सपने को पूरा करूंगा। अब यह मेरी मोरल रिस्पांसिबिलिटी बनती है कि मैं सब बातों का ख्याल रखूं। मेरी चाची सतीश कौशिक एंटरटेनमेंट की चेयर पर्सन बनेंगी और इसकी जिम्मेदारी संभालेंगी, जैसे- मैं चाचा के साथ काम कर रहा था। ठीक वैसे ही मैं चाची के साथ मिलकर काम करूंगा और आगे के प्रोजेक्ट को संभाल लूंगा।

निशांत ने बताया- कागज 2 कंप्लीट हो चुकी है, हमारी कागज 3 की अनाउंसमेंट करना बाकी है। 3-4 और फिल्में भी बाकी है, जिनकी अनाउंसमेंट आगे चलकर होगी। अगर चाचा होते तो वही इन फिल्मों की अनाउंसमेंट करते, लेकिन उनके चले जाने से सब कुछ बदल गया है। हालांकि यह सच है कि शो मस्ट गो ऑन… कंपनी तो चलती ही रहेगी। चाचा के बाद चाची को यह कंपनी संभालने में थोड़ा समय लगेगा, लेकिन वह जल्द ही सभी प्रोजेक्ट को समझ जाएंगे और मैं हमेशा उनके साथ उनकी मदद के लिए खड़ा रहूंगा।

Share on