Pamela Chopra death: बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में रोमांस के किंग कहे जाने वाले यश चोपड़ा की पत्नी पामेला चोपड़ा का आज निधन हो गया है। 74 साल की उम्र में उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया है। पामेला चोपड़ा के निधन से इंडस्ट्री को गहरा सदमा लगा है। इंडस्ट्री के लगभग सभी सितारे पामेला चोपड़ा के अंतिम दर्शन के लिए आदित्य चोपड़ा और रानी मुखर्जी के घर पहुंच रहे हैं। बता दे शाहरुख खान भी अपने बेटे आर्यन खान के साथ पामेला चोपड़ा के अंतिम दर्शन करने पहुंचे हैं। पामेला चोपड़ा के साथ शाहरुख खान का बेहद करीबी नाता था। इतना ही नहीं शाहरुख खान तो पामेला चोपड़ा को अपने सरोगेट मदर तक कहते थे।
पामेला चोपड़ा से शाहरुख का था करीबी नाता
यश चोपड़ा की पत्नी पामेला चोपड़ा के साथ शाहरुख खान के बेहद करीबी रिश्ते थे। दरअसल शाहरुख खान फिल्म इंडस्ट्री में अपनी कामयाबी के पीछे सबसे बड़ा हाथ यश चोपड़ा का बताते हैं। शाहरुख खान हमेशा यह बात दोहराते हैं कि इंडस्ट्री में उन्हें खड़ा करने में यश चोपड़ा ने महत्वपूर्ण भूमिका रही है। यश चोपड़ा के साथ उन्होंने कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है। बता दे यश चोपड़ा के साथ शाहरुख खान की आखिरी फिल्म जब तक है जान थी।
जब शाहरुख से सरेआम पामेला चोपड़ा का कहा अपनी ‘सेरोगेट मां’
एक बार शाहरुख खान ने पामेला चोपड़ा के साथ अपने रिश्ते को लेकर बात करते हुए यह कहा था कि वह उनकी सरोगेट मां है। शाहरुख खान ने कहा कि अपने माता-पिता दोनों को मैंने कम उम्र में खो दिया, लेकिन मेरे मुंबई आने के बाद यहां यश चोपड़ा ही थे, जिन्होंने मेरा कैरियर बनाया और मां के तौर पर मैंने पामेला चोपड़ा जी को पाया।
इसे भी पढ़ें- Yash Chopra Wife Death: डायरेक्टर यश चोपड़ा की पत्नी का निधन, सदमें में रानी मुखर्जी का परिवार
बता दे साल 2017 में राष्ट्रीय यश चोपड़ा मेमोरियल अवॉर्ड लेने के दौरान शाहरुख खान ने यह बात कही थी। उन्होंने कहा पूरी फिल्म बिरादरी विशेष तौर पर YRF परिवार द्वारा मैं गोद लिया गया था। पामेला चोपड़ा मेरे लिए एक सरोगेट मदर की तरह है। मैं उनके साथ बड़ा हुआ हूं। यश जी के साथ काम करने वाला हर शख्स जानता है कि वह उनके बच्चे की तरह है। मुझे उनके साथ उनकी आखिरी फिल्म सहित अधिकतम फिल्मों में काम करने का सौभाग्य मिला था।
YRF के साथ चमकी मेरी किस्मत- शाहरुख
बता दे शाहरुख खान YRF फिल्म्स के बैनर तले कई सुपरहिट फिल्मों में काम कर चुके हैं। इस लिस्ट में दिल तो पागल है, वीर जारा, जब तक है जान जैसी कई फिल्मों के नाम शामिल है। इसके साथ ही यह भी बता दें कि शाहरुख खान की लेटेस्ट सुपरहिट ब्लॉकबस्टर फिल्म पठान भी YRF के बैनर तले ही बनी है।
पामेला चोपड़ा भी शाहरुख को मानती थी अपना बेटा
वहीं अपने एक इंटरव्यू के दौरान पामेला चोपड़ा ने भी शाहरुख खान को अपना बेटा बताया था। उन्होंने कहा था कि शाहरुख खान और मेरे बीच बेहद अच्छे संबंध है। जब वह आपके साथ होता है, तो वह पूरी तरह से आपके साथ होता है… एक बार जब वह कमरा छोड़ देता है, तो वह आपको नहीं जानता… वह बहुत स्वीट है। जब भी उसे आने के लिए कहती हूं, तो वह जरूर आता है।
नहीं रहीं रानी मुखर्जी की सास पामेला चोपड़ा
पामेला चोपड़ा के निधन से फिल्म इंडस्ट्री में एक बार फिर मातम पसर गया है। वहीं स्टूडियो की ओर से पामेला चोपड़ा के निधन पर एक बयान भी जारी किया गया है और बताया गया है- भारी मन से यह सूचित किया जाता है कि 74 साल की पामेला चोपड़ा का आज निधन हो गया है। उनका अंतिम संस्कार शुक्रवार को सुबह 11:00 बजे किया जाएगा। इस दौरान सूचना में परिवार के इस दुख भरे क्षणों में उनकी प्राइवेसी का ख्याल रखने की भी अपील की गई है।