Malaika Arora And Arjun Kapoor: देशभर के तमाम हिस्सों में साल 2023 की दस्तक के साथ नए साल का जश्न पूरे जोरों शोरों से मनाया गया। बॉलीवुड भी नए साल के जश्न से लबालब नजर आया। जहां बॉलीवुड कलाकारों ने अपनों के साथ नए साल का जश्न मनाते हुए अपनी सोशल मीडिया अकाउंट पर 2023 के पहले दिन की तस्वीरें साझा की है। नए साल के मौके पर कई फिल्मी सितारों ने अपने परिवार और अपने दोस्तों के साथ बनाए अपने जश्न को सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए साझा कर फैंस के साथ अपनी नववर्ष की खुशियां बाटी है और उन्हें नए साल की बधाइयां भी दी है।
नए साल के जश्न में डूबा बॉलीवुड
इस कड़ी में अर्जुन कपूर और अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा ने भी इंस्टाग्राम पर अपने नए साल के जश्न की तस्वीरें साझा की है। हालांकि उनकी इन तस्वीरों के साथ ही फैंस ने दोनों के रिश्ते को लेकर एक बार फिर से सवाल उठाना शुरू कर दिया है। दरअसल मलाइका अरोड़ा ने नए साल के जश्न की कुछ तस्वीरें अपनी इंस्टाग्राम अकाउंट पर साझा की। इन तस्वीरों में बॉलीवुड के कई स्लैब्स नजर आये, जिन्होंने ब्लैक आउटफिट पहने हैं।
इस दौरान वरुण धवन अपनी पत्नी नताशा दलाल के साथ नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर में अर्जुन-मलाइका, नताशा-वरुण के अलावा कुणाल, रावल, अर्पिता मेहता, मोहित मारवा और अंतरा मोतीवाला मारवा भी नजर आ रही है। बता देना इस साल के इस जश्न का एक वीडियो वरुण धवन ने भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है, जिसमें वरुण अपनी पत्नी नताशा के साथ सफारी पर नजर आ रहे हैं। इन वायरल तस्वीरों और वीडियो को देखकर यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि यह सभी लोग नेशनल पार्क गए हैं, जहां सभी ने एक साथ नए साल का जश्न मनाया है।
फिर उठी मलाइका अर्जुन की ब्रेकअप की खबरें
वही इस नए साल के जश्न की एक तस्वीर मलाइका अरोड़ा ने भी साझा की है, जिस पर फैंस लगातार कमेंट कर रही हैं और नए साल की शुभकामनाओं के साथ ही एक बड़ा सवाल भी पूछ रहे हैं। दरअसल इस वायरल तस्वीर में मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर अलग अलग खड़े नजर आ रहे हैं, जिसके साथ ही यह सवाल उठ गए हैं कि क्या दोनों अलग हो गए हैं…? इस दौरान कमेंट सेक्शन में कई नेटीजंस ने इसी तरह के सवाल किए हैं।
कब शादी करेंगे अर्जुन मलाइका
मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर लंबे समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। दोनों को लंबे उम्र के फासले के चलते कई बार सोशल मीडिया ट्रोलिंग का सामना भी करना पड़ता है, लेकिन कपल पूरी बेबाकी से ट्रोलर्स के सवालों का जवाब देता नजर आते हैं। वही इस जोड़ी को पसंद करने वाले उनके फैंस दोनों की शादी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। दोनों कलाकारों की ओर से अब तक शादी को लेकर कोई ऑफिशल अनाउंसमेंट सामने नहीं आई है।
मलाइका ने ब्रेकअप के बीच साझा की रोमांटिक तस्वीर
फैंस द्वारा लगातार ब्रेकअप के सवाल उठाए जाने और कमेंट करने पर अब मलाइका अरोड़ा ने अपनी और अर्जुन कपूर की एक नई तस्वीर साझा की है, जिसमें दोनों एक-दूसरे पर भरपूर प्यार लुटाते नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर को साझा करते हुए मलाइका अरोड़ा ने कैप्शन में लिखा है- हेलो 2023…लव एंड नाइट।