Judge Speach Video VIral: सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफार्म है, जहां पर हर दिन कई अलग-अलग तरह के वीडियो वायरल होते हैं। इनमें से कुछ वीडियो मजेदार होते हैं, तो कुछ वीडियो कुछ ही सेकंड में जीवन भर की सलाह दे जाते हैं। ऐसे में हम जिस वीडियो की बात कर रहे हैं यह वीडियो एक जज का है, जिसमें 79 सेकंड में जज साहब ने वर्दीधारियों को जीवन जीने की एक ऐसी सलाह दी है कि अगर कोई शख्स उसे सुनता है और उसे अपने जीवन में फॉलो करता है, तो उसके जीवन में कभी भी उसका औहदा उसके सर चढ़कर नहीं बोलेगा…ये पक्का है।
वायरल हुआ जज साहब की सलाह का वीडियो
यह वीडियो एक कोर्ट रूम का है। इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि न्यायधीश की कुर्सी पर एक जज बैठे हैं और उनके सामने कई पुलिसवाले, कई वकील नजर आ रहे है। इस दौरान जज साहब इन सभी पुलिसवालों और वकीलों से बात कर रहे हैं और साथ ही उन्हें उनके जीवन में उनके औहदा का गलत इस्तेमाल ना करने की सलाह दे रहे हैं। 79 सेकेंड के इस वीडियो में जज साहब ने जो कुछ भी कहा है, वह किसी भी इंसान के कैरियर का एक असल मूल मंत्र कहा जा सकता है।
“आपके पास जो पॉवर है उसपर गुमान नहीं होना चाहिए।”
79 सेकण्ड के इस वीडियो का एक-एक शब्द कीमती है। ❤️ pic.twitter.com/fh0BRJdgrZ
— Sunil ydv SS (@SunilydvSS) December 24, 2022
जज साहब ने दी वर्दीधारियों को सलाह
इस वीडियो में जज साहब यह कहते सुनाई दे रहे हैं कि- हमें यह कभी नहीं भूलना चाहिए कि 60 साल की उम्र के बाद हम आज अपने जिस औहदा का घमंड दिखा रहे हैं, वह खत्म हो जाएगा। इसके बाद आपको आप ही की वर्दी जैसे दूसरे लोगों के उसी बर्ताव का सामना करना पड़ेगा, जो कल तक आप दूसरे लोगों के साथ करते थे। तब आपको अपनी गलती का एहसास होगा। तब आपको समझ आएगा कि आपने अपने सिस्टम को क्या दिया है। हमें कभी भी वर्दी का गलत इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। कभी भी अपनी पावर का गुमान नहीं करना चाहिए।
वर्दी का इस्तेमाल कर लोगों पर गलत धाराएं लगाता गलत- जज साहब
इसके साथ ही जज साहब वीडियो में आगे ये कहते हैं कि जिस भी व्यक्ति के पास जितनी ज्यादा पावर होती है, उसे उतना ही शांत होना चाहिए। उसे उतना ही स्थिर होने की जरूरत है। बहुत जल्दबाजी में पावर का इस्तेमाल करना सही नहीं होता। किसी भी व्यक्ति को उसकी छोटी-छोटी गलतियों पर हथकड़ी लगा देना, उस पर गलत धाराएं लगा देना, बड़े केस में फंसा देना… यह गलत है। अगर अपनी वर्दी का सही इस्तेमाल करना ही चाहते हैं, तो टेररिस्ट को पकड़ो, क्रिमिनल को पकड़ो… यह अच्छा लगता है।
अब लोगों की नजर आप पर है- जज
इसके बाद उन्होंने कहा- हाल ही में हमने संविधान दिवस मनाया है। हमें एक स्वतंत्र पंछी की तरह महसूस करने का मौका मिला है। ऐसे में अपनी वर्दी का इस्तेमाल कर छोटी-छोटी बातों पर गलत धाराएं लगाकर लोगों को जेल में डाल देना… बहुतबड़ा चर्चा का विषय है। आप लोगों को इस बारे में जरूर सोचना चाहिए। आपने एक छोटे से केस में बड़ी धारा लगाकर किसी को जेल भेज दिया। उसे कितने दिन वहां लग गए, यह सोचना जरूरी है। अब जमाना बदल रहा है। अब आप पुलिस महकमे में रहते हुए क्या करते हैं… यह सिर्फ आप तक ही सीमित नहीं रहेगा। बदलते दौर के साथ अब लोगों की नजर आप पर है। अब आपको अपना काम अच्छे से करना होगा और यह जरूरी भी है।
79 सैकेंड में जज ने दी जबरदस्त सलाह
जज साहब ने अपने 79 सैकेंड के इस वीडियो में जो कुछ भी कहा और जो भी सलाह पुलिस महकमे के लोगों को दी, उसका हर एक शब्द सही है। ऐसे में अगर उनके इन शब्दों को लोग सही दिशा और सही तरह से समझे, तो यह पक्का है कि किसी भी वर्दी वाले की पावर का गुमान उसके सर चढ़कर नहीं बोलेगा।
- Panchayat Sachiv Kaise Bane: बनना चाहते हैं पंचायत सचिव, तो जाने कैसे मिलती है यह नौकरी और क्या होती है सैलरी? - May 20, 2024
- हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक का लुक लुट लेगा दिल, जाने कब होगी भारत में लॉन्च? खत्म कर देगा सब का बाजार ! - February 11, 2024
- Akshara Singh के इस हरकत पर आग- बबूला हुए उनके पिता, देखते ही कर दी सरेआम पिटाई; देखें Video - February 11, 2024