इसे लगन कहें या किस्मत कि सड़कों पर भीख मांगने वाला एक लड़का आज कैंब्रिज यूनिवर्सिटी की प्रवेश परीक्षा पास करके वहां का छात्र बन गया है। यह कहानी है चेन्नई निवासी जयावेल की जिसे अब प्रतिष्ठित कैंब्रिज यूनिवर्सिटी में एडवांस्ड ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग पढ़ने का मौका मिल गया है।
सड़क से अमेरिका तक का रास्ता बेहद कठिन
जयावेल जब काफी छोटा था उसके पिता का देहांत हो गया और उसकी मां को शराब की लत लग गई। रोज भीख मांगने से जो भी पैसा आता उसकी मां उसे शराब पर उड़ा देती। मां के शराब पीने के कारण वह अपने बच्चों का ख्याल नहीं रख पाती थी। इसके कारण बच्चे सड़क पर भीख मांगने को मजबूर हो गए।
लेकिन सुयम चैरिटेबल ट्रस्ट के संस्थापक मुथुराम और उमा ने इनकी जिंदगी को बदल कर रख दिया। मुथुराम और उमा ने इन तीन भाई बहनों का एडमिशन सिरगु मोंटेसरी स्कूल में करा दिया। जब इन तीनों भाई बहनों का स्कूल में एडमिशन हो गया तो इन्होंने फिर कभी पीछे पलट कर नहीं देखा।
12वीं पास करने के बाद जायसवाल ने कैंब्रिज यूनिवर्सिटी में एडमिशन के लिए एंट्रेंस दिया। जिसमें वह पास हो गया और उन्हें कार से जुड़े एक कोर सिलेंडर यूनिवर्सिटी में एडमिशन मिल गया। यहां से कोर्स खत्म करने के बाद जयावेल ने फिलीपींस में विमान मेंटेनेंस टेक्नोलॉजी से जुड़े कोर्स में एनराल किया।
स्ट्रीट चाइल्ड के लिए करूंगा काम
उन्होंने बताया कि मैंने अपनी पढ़ाई के लिए जो लोन लिया था उसे चुकाने के बाद मैं अपनी मां के लिए एक घर बनाऊंगा उसके बाद भीख मांग रहे बच्चों की जिंदगी के बदलाव के लिए अपना पूरा पैसा लगा दूंगा।
सुयम एनजीओ को अपने आपको समर्पित कर दूंगा। उन्होंने बताया कि मैं अभी जो भी हूं इस संस्था के संस्थापक मुथुराम और उमा के बदौलत ही हूं। सुयम एनजीओ ने कई गरीब बच्चों की किस्मत बदल दी है। आपको बता दें कि सुयम फाउंडेशन सड़क पर भीख मांग रहे बच्चों को अपने स्कूल में दाखिला देकर उनका भविष्य सुधारने का काम करती है।
- लाइमलाइट से कोसो दूर रहती हैअक्षय कुमार की बहन, खुद से 15 साल बड़े बॉयफ्रेंड से रचाई है शादी - August 1, 2022
- महाभारत के कृष्ण नितीश भारद्वाजअब दिखने लगे हैं ऐसे, अब इन्हे पहचान पाना है काफी मुश्किल - August 1, 2022
- क्राइम पेट्रोल होस्ट अनूप सोनी ने राज बब्बर की बेटी के लिए पहले बीबी को दिया था धोखा, रंगे हाथ गए थे पकड़े - August 1, 2022