IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के मुकाबले से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका, एक को हुआ डेंगू तो दूसरा खिलाड़ी हुआ चोटिल

IND vs AUS: भारतीय टीम वर्ल्ड कप 2023 में आज अपना पहला मैच आज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलेगी। यह मुकाबला चेन्नई के चेपाक स्टेडियम में खेल जाना है। भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों ही टीमें टूर्नामेंट की सफलता टीम में गिने जाते हैं। जहां ऑस्ट्रेलिया ने यह खिताब 5 बार जीता है वहीं भारत अभी तक दो बार वर्ल्ड कप जीत पाया है। इस वजह से यह मुकाबला काफी ही ब्लॉकबस्टर होने की उम्मीद है। लेकिन इस मैच से पहले भारतीय टीम के लिए काफी बुरी खबर सामने आ रही है। जहां एक ओर ओपनर शुभमन गिल को डेंगू हो गया है वहीं हार्दिक पांड्या के भी चोट की खबरें सामने आ रही है।   

भारतीय टीम के ऑलराउंडर तेज गेंदबाज हार्दिक पांड्या ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के खिलाफ वर्ल्ड कप के मैच से पहले ही चोटिल हो गए हैं। हालांकि इसकी अभी कोई अधिकारी पुष्टि नहीं हुई है। रेवस्पोर्ट्ज के एक रिपोर्ट से के मुताबिक नेट पर तेज गेंदबाजों के खिलाफ प्रैक्टिस के समय हार्दिक पांड्या को उंगली पर चोट लगी है। हालांकि चोट ज्यादा नहीं है फिर भी बताया जा रहा है कि उंगली पर चोट लगने के बाद उन्होंने आगे प्रेक्टिस नहीं किया। वही बाद में वे हाथ पर पट्टी बांधकर प्रैक्टिस करते दिखे।

ये भी पढ़ें- वंदे भारत एक्‍सप्रेस क्यों हुई सफेद से नारंगी? केसरिया रंग मे रंगने की वजह का हुआ खुलासा

गौरतलब है की हार्दिक पांड्या कर भारतीय टीम में कोई विकल्प नहीं है। वह नई गेंद से बॉलिंग करने के साथ-साथ अच्छी बल्लेबाजी भी कर लेते हैं। इस साल 16 वनडे मैचों में हार्दिक ने 372 रन बनाए हैं, वहीं गेंदबाजी में उन्होंने 16 विकेट लिए हैं। यही वजह है कि इन्हें टीम इंडिया की एक बेहतरीन कड़ी कि ओर जोड़ कर देखा जाता है। इसके साथ ही हार्दिक पांड्या टीम के उप कप्तान भी हैं।

whatsapp channel

google news

 

हार्दिक पांड्या का नहीं है कोई विकल्प

बता दे कि शुभमन गिल को पहले ही डेंगू हो चुका है। ऐसे मे रोहित शर्मा इशांत किशन के साथ पारी की शुरुआत कर सकते है।   परंतु हार्दिक पांड्या का विकल्प भारतीय टीम के पास कोई नहीं है। हार्दिक 5-6 नंबर पर बल्लेबाजी करने के साथ तेज गेंदबाजी भी करते हैं। उनके जैसा भारतीय टीम में कोई ऑलराउंडर नहीं है।

Share on