कौन होंगे वो 15 धुरंधर जो World Cup 2023 में भारत को बनाएंगे वर्ल्ड चैंपियन, खत्म करेंगे 12 साल का सूखा?

Indian Player Name List in World Cup 2023: आईसीसी ने लंबे इंतजार के बाद फाइनली मंगलवार को अक्टूबर-नवंबर में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप 2023 के शेड्यूल की लिस्ट जारी कर दी है। बता दे इस दौरान भारत के 9 शहरों में लीग स्टेज के सारे मुकाबले खेलें जायेंगे। टीम इंडिया 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड कप के अपने अभियान की शुरुआत करेगा। ऐसे में क्या आप जानते हैं कि इस बार के वर्ल्ड कप 2023 में भारत का प्रतिनिधित्व करने कौन से 15 धुरंधर उतरने वाले हैं? जो 12 साल से वर्ल्ड कप ट्रॉफी के भारत में पड़े सूखे को दूर करेंगे।

वर्ल्ड कप 2023 में खेलेंगे कौन से 15 भारतीय खिलाड़ी?

वर्ल्ड कप 2023 के लिए 15 खिलाड़ियों को चुना जाएगा। चयनकर्ताओं के लिए टीम इंडिया के 15 बेस्ट खिलाड़ियों को चुनना इतना आसान नहीं रहा, क्योंकि बीते कुछ महीनों से भारतीय क्रिकेट टीम के कई धुरंधर चोटिल हो गए हैं। ऐसे में भारत के लिए यह बेहद परेशान हो जाने वाला समय है। तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, केएल राहुल ,श्रेयस अय्यर और ऋषभ पंत लंबे समय से बॉडी इंजरी के चलते टीम से बाहर चल रहे हैं।

इसमें पंत को लेकर हाल ही में सामने आई तस्वीर के बाद लोगों ने भी यह सवाल करना शुरू कर दिया है कि- क्या वह विश्वकप में खेलते नजर आएंगे? हालांकि इस सवाल का जवाब देना अभी बेहद मुश्किल है। पंत ने एनसीए के रिहैब में है और वह काफी तेजी से रिकवर भी कर रहे हैं, लेकिन वर्ल्ड कप तक फिट हो पाएंगे या नहीं… अभी नहीं कहा जा सकता। वही बाकी तीन खिलाड़ी जल्द ही मैदान पर वापसी करते नजर आ सकते हैं।

कौन होंगे वर्ल्ड कप 2023 में भारत के ओपनर

बात अगर टॉप ऑर्डर से लेकर नीचे के ऑर्डर तक करें तो बता दें कि इसे लेकर कुछ हद तक तस्वीर साफ हो गई है। पहले तीन स्थान पर कौन से खिलाड़ी चुने जा सकते हैं, इसे लेकर रोहित शर्मा, शुभ मंगल और विराट कोहली का नाम खासा सुर्खियों में है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक कप्तान रोहित शर्मा और शुभ्मन गिल वर्ल्ड कप 2023 के दौरान ओपनिंग करते नजर आ सकते हैं, तो वहीं तीसरे नंबर पर विराट बैटिंग के लिए उतरेंगे।

whatsapp channel

google news

 

वहीं बल्लेबाजी में मिडिल ऑर्डर की टीम अभी भी सबसे बड़ी चुनौती बनी हुई है। चौथे और पांचवें नंबर पर कौन खेलेगा…? इसे लेकर अभी भी सवाल जस का तस बरकरार है। वहीं चौथे नंबर पर श्रैयस अय्यर का नाम खासा सुर्खियों में है। माना जा रहा है कि वह वर्ल्ड कप 2023 से क्रिकेट के मैदान में डेब्यू कर सकते हैं। अगर वह वक्त रहते फिट पाए जाते हैं, तो पहले उन्हें प्रैक्टिस मैच खेलने होंगे। इसके बाद उनका चयन इस नंबर पर किया जाएगा।

क्या फिर चलेगे सूर्य कुमार का यादव का बल्ला

वहीं अगले प्लेयर के तौर पर सूर्य कुमार का नाम खासा सुर्खियों में है। बीते कुछ महीने से सूर्य कुमार का नाम खासा सुर्खियों में है क्योंकि उन्होंने t20 में तो रिकॉर्ड तोड़ बैटिंग की, लेकिन वनडे में उनका प्रदर्शन काफी खराब रहा। ऐसे में जिस तरह से बीते कुछ समय से वह खराब प्रदर्शन के चलते चौतरफा सुर्खियों में है। उनके नाम को लेकर अभी कुछ भी कह पाना मुश्किल है, लेकिन सूर्यकुमार का वर्ल्ड कप 2023 में शामिल होना लगभग तय माना जा रहा है।

कौन होगा वर्ल्ड कप 2023 में इंडिया का वीकेटकीपर

इस दौरान टीम इंडिया के विकेटकीपर के तौर पर ईशान किशन और संजू सैमसन के बीच रेस चल रही है। माना जा रहा है कि इन दोनों में से कोई एक ऋषभ पंत को रिप्लेस कर सकता है, लेकिन अगर ऋषभ पंत वर्ल्ड कप 2023 की शुरुआत से पहले फिट हो जाते हैं, तो यह रिप्लेसमेंट नहीं होगी। इसके अलावा केएल राहुल विकेटकीपर के रोल को लेकर सुर्खियों में है। उनका टीम इंडिया में रहना प्लेइंग इलेवन के संतुलन को बेहतर बनाता है। माना जा रहा है कि इसके साथ-साथ ही वह बैकअप ओपनर की भूमिका भी निभा सकते हैं या फिर टीम उन्हें पांचवें नंबर पर उतारने का फैसला भी ले सकती है।

कौन होंगे वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया के ऑलराउंडर

ऑल राउंडर और गेंदबाजों में रविंद्र जडेजा, हार्दिक पांड्या का नाम सुर्खियों में है। यह दोनों प्लेइंग इलेवन का हिस्सा माने जा रहे हैं। बैकअप के तौर पर अक्षर पटेल और शार्दुल ठाकुर को भी मौका मिल सकता है। ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि आखिर इनमें से किसका चेहरा इस बार वर्ल्ड कप 2023 में चमकता है। वहीं तेज गेंदबाज के तौर पर जसप्रीत बुमराह को चयनकर्ता मैदान में उतार सकते हैं। अब बुमराह पूरी तरह से फिट बताए जा रहे हैं। ऐसे में यह फिक्स है कि वह टीम इंडिया का हिस्सा होंगे। तो वही सूरत के मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज के रूप में भारतीय खिलाडियों की तिकड़ी टीम में नजर आ सकते है। स्पिन गेंदबाज की अगर बात करें तो कुल्चा यानी कुलदीप यादव और यजुवेंद्र चहल भी कोट का हिस्सा हो सकते हैं।

वर्ल्ड कप 2023 में भारत के 15 धुरंधर कौन होंगे?

वही वर्ल्ड कप 2023 के ऑल खिलाड़ियों की बात करें तो बता दें कि इस स्क्वायर्ड टीम में रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल (विकेटकीपर), संजू सैमसन (बैकअप विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल. (AP) शामिल हो सकते हैं।

Share on