Ravindar Chandrasekaran Arrest: साउथ फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर फ़िल्म निर्माता रविंद्र चंद्रशेखरन पर 16 करोड रुपए की धोखाधड़ी का मामला दर्ज हुआ है, जिसके चलते हाल ही में उन्हें गिरफ्तार भी किया गया है। बता दे रविंद्र चंद्रशेखरन वही फिल्म निर्माता है, जिनका नाम बीते दिनों तमिल फिल्म इंडस्ट्री की मशहूर एक्ट्रेस महालक्ष्मी के साथ शादी करने के बाद सुर्खियों में रहा था। दोनों की शादी की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थी।
कौन है रविंद्र चंद्रशेखरन (Ravindar Chandrasekaran Arrest)?
रविंद्र चंद्रशेखरन साउथ फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर फ़िल्म निर्माता है। तमिल फिल्म इंडस्ट्री में उनका नाम काफी फेमस है। रविंद्र का अपना एक फिल्म प्रोडक्शन हाउस भी है, जिसका नाम लिब्रा फिल्म प्रोडक्शन है। 8 जुलाई 1984 को रविंद्र चंद्रशेखर का जन्म तमिलनाडु के एक साधारण परिवार में हुआ था। बड़े होने के बाद उन्होंने फिल्म जगत में कदम रखा और बेहद कम समय में इंडस्ट्री पर छा गए।

रविंद्र चंद्रशेखर ने बतौर साउथ फिल्म इंडस्ट्री के निर्माता के तौर पर अब तक कई जबरदस्त फिल्मों का निर्माण किया है। इस लिस्ट में सुट्टा कढ़ाई, कल्याणम और कोलाई नुकू पारवाई जैसी फिल्मों के नाम शामिल है। रविंद्र चंद्रशेखर ने सबसे ज्यादा लाइमलाइट अपनी दूसरी शादी के दौरान बटोरी थी, क्योंकि उन्होंने शादी तमिलनाडु की एक बेहद खूबसूरत अदाकारा महालक्ष्मी से की थी। दोनों की जोड़ी को सोशल मीडिया यूजर्स ने बेमेल जोड़ी बताया था।
क्या है रविंद्र चंद्रशेखरन धोखाधड़ी मामला?
तमिल फिल्म इंडस्ट्री के फिल्म निर्माता रविंद्र चंद्रशेखरन पर 15-16 करोड़ का धोखाधड़ी का आरोप लगा है। इसकी शिकायत चेन्नई सेंट्रल क्राईम ब्रांच में एक बिजनेसमैन की ओर से दर्ज कराई गई है। शिकायत ने कहा गया है कि अक्टूबर 2022 में लिब्रा प्रोडक्शंस प्राइवेट लिमिटेड के 39 साल के रविंद्र चंद्रशेखरन ने ‘मदव मीडिया प्राइवेट लिमिटेड’ के बालाजी कापा के सामने एक बिजनेस प्रपोजल रखा था।
ये भी पढ़ें- Parineeti Chopra के ससुराल में कौन-कौन हैं? जाने क्या करते हैं परणीति के सास-सुसर और कैसा है लाइफस्टाइल?
इस प्रपोजल में नगर पालिका के सॉलिड वेस्ट को एनर्जी में बदलने के लिए कहा गया था, जिसके लिए उन्होंने बालाजी कापा से आर्थिक सहायता भी मांगी थी। वही 17 सितंबर को एक इन्वेस्टमेंट एग्रीमेंट हुआ, जिसके तहत प्रोड्यूसर को 15.83 करोड़ का पेमेंट भी किया गया। इसके बाद ना ही उन्होंने एनर्जी का बिजनेस शुरू किया और ना ही उन्होंने एग्रीमेंट के पैसे वापस किये। फिलहाल प्रोड्यूसर न्यायिक हिरासत में भेज दिए गए हैं और मामले की जांच पड़ताल जारी है।