Thursday, December 7, 2023

जब गुरु रंधावा से कपिल ने पूछ लिया मुंबई पुलिस की रेड वाली बात, शर्म के मारे सिंगर का हुआ बुरा हाल

कॉमेडी किंग के नाम से मशहूर कपिल शर्मा के शो ‘द कपिल शर्मा’ और ‘कॉमेडी नाइट्स विद कपिल’ में बॉलीवुड के लगभग सभी कलाकारों ने शिरकत की है। उनके show पर कई सारे कलाकार आते हैं और मस्ती करते हैं। हाल ही में कपिल के शो पर गुरु रंधावा और एक्ट्रेस Sanjana Saghi दिखाई देंगे। आपको बता दें कि हाल ही में गुरु रंधावा और संजना ने एक गाने की शूटिंग की और वह रिलीज भी किया गया जो लोगों को काफी पसंद आ रहा है। आने वाले एपिसोड का एक वीडियो सोनी टीवी ने जारी किया है इसमें कपिल गुरु रंधावा से कुछ ऐसा पूछ बैठते हैं कि गुरु रंधावा का चेहरा शर्म से लाल हो जाता है।

दरअसल बीते दिनों की घटना को लेकर कपिल शर्मा गुरु रंधावा से कहते हैं कि मैंने सुना है आजकल आपको गरीबों वाली पार्टी पसंद है, क्योंकि बादशाह की पार्टी आपको महंगी पड़ी थी! कपिल शर्मा की यह बात सुनने के बाद गुरु रंधावा शर्म से अपना चेहरा छुपा लेते हैं और सभी लोग ठहाका मारकर हंसने लगते हैं।

गौरतलब है कि बीते दिनों मुंबई पुलिस ने गुरु रंधावा समेत 34 लोगों को एक नाइट क्लब में पार्टी करते हुए पकड़ा था। इन लोगों पर आरोप लगा था कि इन सब ने कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन किया है। रिपोर्ट के मुताबिक मुंबई पुलिस ने करीब 2:30 बजे के आसपास बादशाह के नाइटक्लब में रेड मारी थी। इस पार्टी में कई सिंगर और अभिनेता, अभिनेत्री पुलिस को देखते ही पीछे के दरवाजे से निकल गए थे। इस पार्टी में सुरेश रैना, गुरु रंधावा के अलावा सुजैन का खान को भी मुंबई पुलिस ने पकड़ा था।

 
whatsapp channel

आपको बता दें कि 1 फरवरी को कपिल शर्मा के घर एक नन्हा सा मेहमान आया है। उनकी पत्नी गिन्नी ने बेटे को जन्म दिया है। इसकी जानकारी खुद कपिल ने ट्वीट कर दी। कपिल शर्मा ने अपने ट्वीट में फैंस के साथ खुशखबरी शेयर करते हुए बताया कि मां और बेटा दोनों एकदम स्वस्थ है। इसके बाद उन्हें हर जगह से बधाइयां मिलने लगी।

पिछले हफ्ते ही कपिल शर्मा ने ट्विटर के जरिए जानकारी दी कि उनका शो ऑफ एयर हो रहा है इस पर उनके एक फैन ने सवाल किया तो कपिल शर्मा ने बताया कि अपनी पत्नी और होने वाले बच्चे के साथ ज्यादा वक्त बिता सके इसलिए उनका सो ऑफ एयर हो रहा है।

google news

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles