क्राइम पेट्रोल होस्ट अनूप सोनी ने राज बब्बर की बेटी के लिए पहले बीबी को दिया था धोखा, रंगे हाथ गए थे पकड़े

क्राइम पेट्रोल वाले एक्टर अनूप सोनी ने अपनी एक्टिंग के दम पर लोगों के दिल में जगह बनाई है। अनूप सोनी ने छोटे पर्दे पर ही नहीं सिल्वर स्क्रीन पर दर्शकों को इंप्रेस किया है। रील लाइफ में अनूप सोनी ने बहुत से किरदार निभाए हैं और लोग उन्हें एक बेहद सुलझा हुआ इंसान हीं समझते हैं लेकिन उनकी लाइफ का एक चैप्टर ऐसा भी है जहां वह अपने इस रोल में फिट नहीं बैठते।

बेहद कम ही लोग जानते हैं कि अनूप सोनी बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता और कांग्रेस नेता राज बब्बर के दामाद हैं। आपको बता दें कि अनूप सोनी ने दो शादी की है उन्होंने अपनी पहली पत्नी को रिश्ते में धोखा दिया इसके बाद राज बब्बर की बेटी के साथ शादी की।

कहा जाता है कि Anoop अपने रिश्ते में अपनी पहली पत्नी को धोखा दिया था। खुद उनकी पत्नी रितु ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि शादी के लंबे समय बाद अनूप में कुछ बदलाव देखने को मिले। उनकी पत्नी रितु ने कहा कि वह मेरे साथ अलग बर्ताव करने लगे थे। लेकिन उनके चैट से सारा राज खुल गया जब उनकी पत्नी ने अनूप की मोबाइल डिटेल्स निकलवाए तो उन्हें पता चला कि वह राज बब्बर की बेटी जूही से बात करते हैं। जब उन्होंने इस बात का पता करना चाहा तो उनकी बात बिल्कुल कन्फर्म निकली इसके बाद दोनों ने इस प्यार को कबूल किया। यहां तक कि अनूप ने अपनी दो बेटियों की जिम्मेदारी लेने से भी इनकार कर दिया।

आपको बता दें कि अभिनेता अनूप सोनी का जन्म 30 जनवरी 1975 को लुधियाना में हुआ था। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत साल 1999 में फिल्म गॉडफादर से किया था। इसके बाद उन्होंने करक्श, खुशी, दीवानापन, Fiza जैसी फिल्मों में काम किया। हालांकि अनूप सोनी को सिल्वर स्क्रीन पर करियर में वह सक्सेस नहीं मिल पाया जो उन्हें टीवी सीरियल से मिला।

whatsapp channel

google news

 

सिल्वर स्क्रीन पर सफलता नहीं मिलने के बाद इन्होंने कई टीवी सीरियल्स में काम किया। जैसे तहकीकात, आहट, रिमिक्स, कहानी घर घर की, रात होने को है, शांति, कॉमेडी सर्कस, बालिका वधू जैसे कई शोज किए लेकिन उनकी सफलता क्राइम पेट्रोल से मिली और इनका डायलॉग सावधान रहिए सतर्क रहिए सबसे ज्यादा चर्चित हुआ।

हाल ही में अनूप सोनी को ऐमेज़ॉन की वेब सीरीज तांडव में देखा गया हालांकि इस सीरीज को लेकर कई हिंदू संगठनों ने बवाल मचाया था। आरोप था कि इस वेब सीरीज में हिंदू भावनाओं को आहत किया गया है।

Share on