लाइमलाइट से कोसो दूर रहती है अक्षय कुमार की बहन, खुद से 15 साल बड़े बॉयफ्रेंड से रचाई है शादी

Written by: Satish Rana | biharivoice.com • 01 अगस्त 2022, 4:26 अपराह्न

अक्षय कुमार के दमदार एक्टिंग का पूरा दुनिया दीवाना है। इन्हें खिलाड़ी कुमार के नाम से भी जाना जाता है। अक्षय कुमार एक ऐसे अभिनेता है जो कि काफी फिट और तंदुरुस्त रहते हैं। साल में उनकी कई फिल्में रिलीज हो जाती है। अगर कहा जाए तो यह गलत नहीं होगा कि बॉलीवुड के तीनों खान को अक्षय कुमार ही टक्कर दे सकते हैं। लेकिन आज हम अक्षय कुमार के बारे में बात नहीं करने जा रहे हैं। हम बात करेंगे अक्षय कुमार की बहन जिनके बारे में आपने शायद ही कभी सुना होगा।

क्या आप जानते हैं कि अक्षय कुमार का नाम राजू भाटिया है हालांकि यह कुछ लोगों को ही पता होगा। आपको बता दें कि अक्षय कुमार की बहन का नाम अलका भाटिया है। वह कैमरा की लाइमलाइट से हमेशा दूर ही रहती है। अलका भले ही कैमरे पर कभी नहीं दिखती लेकिन वह अपने भाई अक्षय कुमार के बेहद करीब है।

15 साल बड़े बॉयफ्रेंड से की थी शादी

आपको बता दें कि अलका ने अपने से 15 साल बड़े बॉयफ्रेंड के साथ सात फेरे लिए हैं। इनकी शादी करीब 40 की उम्र में हुई थी। अलका के पति का नाम सुरेंद्र हीरानंदनी है जो कि एक बिजनेसमैन है। सुरेंद्र हीरा नंदनी और अलका ने साल 2002 में एक दूसरे के साथ शादी किया था। उम्र के लिहाज से देखा जाए तो यह शादी काफी अलग रही है। इस शादी को लेकर अक्षय कुमार अपनी बहन से काफी नाराज थे।

अलका की शादी से नाराज थे खिलाड़ी कुमार

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अलका और सुरेंद्र हीरा नंदिनी की शादी साल 2012 में हुई थी। लेकिन इस शादी से अक्षय कुमार खफा थे उन्हें यह शादी पसंद नहीं थी, लेकिन अपनी इकलौती बहन की खुशियों के खातिर उन्हें झुकना पड़ा और कुछ समय बाद उन्होंने इस शादी को स्वीकार कर लिया। आपको बता दें कि अलका के पति उम्र में काफी बड़े हैं इसी के चलते अक्षय कुमार को यह शादी नापसंद थी।

हाउसवाइफ है अलका भाटिया

अलका भाटिया के पति सुरेंद्र हीरानंदानी एक बड़े बिजनेसमैन है। वहीं अलका हाउसवाइफ है। यह दोनों अपने खुशहाल शादीशुदा जिंदगी एक साथ बिता रहे हैं, लेकिन अलका के पति की पहले भी एक शादी हो चुकी है और उनके पहले शादी से एक बेटी भी है यहां तक की पहली बेटी की भी शादी हो चुकी है। अलका बचपन से ही शांत स्वभाव की लड़की रही है।

About the Author :