जब दिव्या भारती के मरने के बाद श्रीदेवी पहुंची थी उनकी अधूरी फिल्म करने, डरावनी घटना से कांप गईं थीं एक्ट्रेस

बॉलीवुड एक्टर अनिल कपूर और एक्ट्रेस श्रीदेवी फ़िल्म इंडस्ट्री के सुपरहिट जोड़ियों में से एक रहे हैं और दोनों ने एक साथ कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है। इन्ही फिल्मों में से एक थी फ़िल्म ‘लाडला’ जिसमे लोगों ने श्रीदेवी के अभिनय को खूब पसंद किया था। ऐसे में आज हम आपको इस फ़िल्म से जुड़ी एक ऐसी घटना के बारे में बताने जा रहे हैं जिसके बारे में शायद ही आप जानते होंगे। दरअसल इस फिल्म की शूटिंग के दौरान एक्ट्रेस श्रीदेवी के साथ बेहद अजीबोगरीब चीजें घटित हुई थी। तो चलिए आपको बताते हैं कि क्या था पूरा मामला।

80 प्रतिशत शूटिंग कर चुकीं थीं दिव्या भारती :-

Divya bharti-anil kapoor

भले ही फ़िल्म ‘लाडला’ बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई हो मगर इसके शूटिंग के दौरान काफी अजीबों गरीब चीजें हुई थी जिससे ना सिर्फ श्रीदेवी बल्कि सेट पर मौजूद सभी लोग डरने लगे थे। ये तो आप सब जानते हैं कि श्री देवी से पहले इस फ़िल्म के लिए दिव्या भारती को कास्ट किया गया था। खबरों की माने तो उन्होंने इस फ़िल्म की 80 प्रतिशत शूटिंग भी खत्म कर दी थी मगर अचानक हुए उनके मौत के बाद सब कुछ रुक गया था।

श्रीदेवी के साथ हुई थी अजीब घटना :-

Shri devi

whatsapp channel

google news

 

वही फ़िल्म के मेकर्स भी काफी मुश्किलों में पड़ गए थे। लेकिन फिर बाद में दिव्या भारती की हमशक्ल कही जाने वाली एक्ट्रेस श्रीदेवी को इस फ़िल्म में लिया गया और उनके मौत के 6 महीने बाद इस फ़िल्म की शूटिंग को दुबारा शुरू किया गया था। इस फ़िल्म में श्रीदेवी ने अपने दमदार एक्टिंग के लिए अपनी पूरी जान झोंक दी थी। लेकिन इसके बाद भी वह उन्हीं डायलॉग्स पर बार-बार अटक जाती थीं, जिस पर दिव्या भारती अटका करती थीं।

शक्ति कपूर के कहने पर कराया गया था पूजा पाठ :-

Divya bharti

श्रीदेवी का भी उन डायलॉग्स पर बार-बार अटकना लोगों को काफी डराने लगा था और सेट पर भी काफी डर का माहौल हो गया था। हालांकि बाद में फिर एक्टर शक्ति कपूर के कहने पर सेट पर गायत्री मंत्र के जाप के साथ पूजा-पाठ कराया गया था। तब जाकर फ़िल्म की शूटिंग हुई और श्रीदेवी अपने डायलॉग्स बोल पाई थीं।

Shri devi and anil kapoor

आपको बतादें कि राज कंवर द्वारा निर्देशित ये फिल्म पर्दे पर सुपरहिट साबित हुई थी और उस दौर में इस फ़िल्म ने 12 करोड़ रुपए की कमाई की थी। मालूम हो कि फिल्म में अनिल कपूर, श्रीदेवी के साथ शक्ति कपूर, अनुपम खेर, रवीना टंडन, फरीदा जलाल जैसे सितारों ने काम किया था।

तीन साल के करियर में 20 फिल्मों में दिव्या ने किया था काम :-

Divya bharti

बात करें दिव्या भारती की तो उन्होंने अपने तीन साल के करियर के दौरान कुल 14 हिन्दी फिल्मों और 6 साउथ इंडियन फिल्मों में काम किया था। साल 1992 में उन्होंने पहली बार फिल्म ‘विश्वात्मा’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इस फिल्म का गाना ‘सात समुंदर पार’ आज भी लोगों द्वारा काफी पसंद किया जाता है।

Share on