आज बिहार में कहां-कहां होगी बारिश? आँधी के साथ वज्रपात को लेकर जारी किया गया अलर्ट; देखें डीटेल

Bihar Weather Alert: बिहार में बदलते मौसम के साथ एक बार फिर राज्य के तमाम हिस्सों में मानसून की सक्रियता नजर आ रही है, जिसके चलते कहीं झमाझम बारिश हो रही है तो कहीं हल्की बूंदाबांदी लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत दे रही है। इस कड़ी में राजधानी पटना समेत कुछ जिलों को छोड़कर दक्षिण बिहार के ज्यादातर जिलों में पिछले 2 दिनों से हल्की से लेकर भारी बारिश हो रही है। हालांकि इस दौरान उत्तर बिहार के कई जिले फिलहाल हल्की बारिश में ही भीग रहे हैं। वहीं मौसम विभाग ने 5 अगस्त तक राज्य के इन जिलों में भी भारी बारिश की संभावना जताई है। इसके साथ ही मौसम विभाग में वज्रपात और मेघ गर्जन को लेकर भी अलर्ट जारी किया है।

कैसा है आज का मौसम(Bihar Weather Alert)

एक बार फिर मानसून की सक्रियता के साथ बिहार के मौसम की बात करें तो बता दे कि मौसम विभाग केंद्र पटना का कहना है कि उत्तर-पूर्व बंगाल की खाड़ी में बना अवदाब अब मंगलवार को उत्तर और उत्तर पूरब की ओर बढ़ रहे गहरे अवदाब में परिवर्तित हो गया है। वही आने वाले समय में इसके उत्तर पश्चिम की ओर आगे बढ़ने की संभावना है, जिसके चलते बांग्लादेश को पार करने के साथ ही मौसम में भारी परिवर्तन नजर आ सकता है। वही अगले 24 घंटों के दौरान इस से उत्तर पश्चिम की ओर गंगीय पश्चिम बंगाल की ओर बढ़ने की संभावना भी जताई जा रही है।

साथ ही मानसून द्रोणी रेखा का पश्चिम भाग गोरखपुर, पटना, श्रीनिकेतन से होकर गुजर चल सकता है, जिसका असर बिहार के कई जिलों में नजर आएगा। इसी के चलते मौसम विभाग ने 5 अगस्त तक भारी बारिश का पूर्वानुमान जताते हुए कई जिलों में मेघ गर्जन और आकाशीय बिजली की संभावना के चलते लोगों को पहले से सतर्क रहने की सलाह दी है।

इन 7 जिलों में आज होगी झमाझम बारिश

मौसम विभाग के मुताबिक बुधवार 2 अगस्त से लेकर 3 अगस्त तक दक्षिण बिहार के कैमूर, औरंगाबाद, रोहतास, बक्सर, गया, नवादा, भागलपुर, भोजपुर और जमुई में भारी बारिश की संभावना जताई गई है। इसके साथ ही राज्य के ज्यादातर हिस्सों में हवा की गति 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे और झोंके के साथ 50 किलोमीटर प्रति घंटे तक रहने का पूर्वानुमान जताया गया है। साथ ही राज्य के कई जिलों के एक-दो स्थानों पर मेघगर्जन और वज्रपात को लेकर भी अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने मानसून की गतिविधि को देखते हुए लोगों को पहले से सावधान रहने की सलाह दी है। बता दे मंगलवार को सबसे अधिक गया में बदरा बरसा है, इस दौरान यहा 110.4 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। इसके अलावा औरंगाबाद में 64 मिलीमीटर बारिश हुई।

whatsapp channel

google news

 

ये भी पढ़ें- के के पाठक का कोचिंग-संस्थानों पर बड़ा एक्शन, अब 9-4 बजे तक नहीं चलेगी क्लासेस; जाने पूरा नियम  

वहीं बात बिहार के अन्य हिस्सों की करें तो बता दें कि दक्षिण बिहार में भी बारिश का दौर शुरू हो गया है। उत्तर बिहार में तापमान में बढ़ोतरी के साथ लोगों को अभी भी उमस भरी गर्मी झेलनी पड़ रही है। इस दौरान पुपरी में मंगलवार को 40.1 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया जबकि राजधानी पटना में तापमान 35.3 डिग्री सेल्सियस रहा।

Share on