Bihar weather update : बिहार में मानसून की वापसी से जहां कई जिलों में लोगों ने राहत की सास ली है, तो वही राज्य के कई हिस्सों में अभी भी चिल्लाती गर्मी लोगों को परेशान कर रही है। वापसी के बाद से मानसून राज्य के कुछ दिनों में एक्टिव नजर आ रहा है। वहीं कई जगहों पर बादलों की आवाजाही और नमी के प्रभाव से उमस की स्थिति बनी हुई है। मौसम विभाग ने शुक्रवार को बिहार के 19 जिलों में आशिक से मध्यम बारिश के आसार जताये है। इस दौरान 4 जिलों में भारी बारिश को लेकर अलर्ट भी जारी किया गया है। वही उत्तर पश्चिम और दक्षिण पश्चिम बिहार में बूंदाबांदी होने की संभावना है। साथ ही राजधानी पटना में बादलों की आवाजाही से लोग उमस भरी गर्मी झेल रहे हैं।
मौसम विभाग में जारी किया अलर्ट
बिहार में लगातार बदलते मौसम को देखते हुए मौसम विभाग की ओर से शुक्रवार को रोहतास, बांका, कैमूर, गया जिले में कहीं-कहीं पर भारी बारिश होने की चेतावनी जताई गई है। तो वहीं दक्षिण पश्चिम एवं दक्षिण मध्य बिहार में शुक्रवार को वज्रपात का भी अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान राजधानी में भी हल्की बारिश हो सकती है। शुक्रवार की शाम राजधानी पटना में अचानक से बादल छा गए। इस दौरान शहर के कई हिस्सों में चिटपुट बारिश भी हुई।
बिहार में 27 फ़ीसदी कम हुई बारिश
इस साल राज्य में मानसून की आवाजाही लगी हुई है, जिसके चलते राज्य में अभी भी 27% कम बारिश हुई है। राज्य में 7 सितंबर गुरुवार को आए आंकड़ों के हिसाब से अब तक पूरे राज्य में कुल 828.7 मिलीमीटर बारिश होनी चाहिए थी, लेकिन इसके मुकाबले अभी तक 603.25 मिमी बारिश हुई है। वहीं गुरुवार को सुपौल के निर्मली में सबसे ज्यादा बारिश दर्ज की गई। इस दौरान यहां 53 मिलीमीटर बारिश हुई।
कैसा है बिहार के अन्य जिलों का मौसम
वही बात बिहार के अन्य जिलों की करें तो बता दे कि इस दौरान मधेपुरा में 40.6 मिमी, भागलपुर के कहलगांव में 30.4 मिमी, नालंदा के गिरियक गांव में 35.4 मिलीमीटर, गोपालगंज के बरौली में 30.02 मिलीमीटर, नालंदा के इस्लामपुर में 28.5 मिमी बारिश दर्ज की गई। इसके अलावा रोहतास, कटिहार, औरंगाबाद, नवगछिया, बक्सर, कुशेश्वर, बीरपुर में भी कई जगहों पर चिटपुट बारिश हुई।
ये भी पढ़ें- कस लीजिये कमर; बिहार मे आने वाली है फिर 4 लाख सरकारी नौकरिया; इन विभागों मे होगी बहाली
- Panchayat Sachiv Kaise Bane: बनना चाहते हैं पंचायत सचिव, तो जाने कैसे मिलती है यह नौकरी और क्या होती है सैलरी? - May 20, 2024
- हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक का लुक लुट लेगा दिल, जाने कब होगी भारत में लॉन्च? खत्म कर देगा सब का बाजार ! - February 11, 2024
- Akshara Singh के इस हरकत पर आग- बबूला हुए उनके पिता, देखते ही कर दी सरेआम पिटाई; देखें Video - February 11, 2024