Saturday, September 23, 2023

बिहार में कब होगी बारिश? मौसम की बेरूखी से परेशान लोग, इन जिलों में मौसम विभाग का अलर्ट

Bihar Weather Report: बिहार में मौसम की बेरुखी से परेशानी का आलम लगातार बढ़ता जा रहा है। वहीं अगले हफ्ते तक बारिश की संभावनाएं भी बेहद कम ही नजर आ रही है। हालांकि इस दौरान मौसम विभाग ने कुछ जिलों में हल्की बूंदाबांदी का पूर्वानुमान जताया है। इस बीच दिन और रात में तापमान में इजाफा भी हो सकता है। ऐसे में मानसून की धीमी रफ्तार के कारण लोगों को उमस भरी गर्मी का सामना करना पड़ रहा है। बता दे मौसम विभाग ने सोमवार को उत्तरी बिहार के कई इलाकों में हल्की से सामान्य बारिश की संभावना जताई है।

बिहार में कब होगी बारिश?

मौसम विज्ञान केंद्र का कहना है कि मौसमी कारकों के प्रभाव से सोमवार को अधिकांश हिस्सों में आंशिक बादल छाए रहेंगे। ऐसे में कई जगह पर हल्की बारिश के पूर्वानुमान भी जताए जा रहे हैं, जबकि इस दौरान 15 से 20 किलोमीटर प्रति घंटे की औसत रफ्तार से पूर्वी हवाएं चलने की भी संभावना है, जिसके चलते पूरे प्रदेश में नमी वाली पूर्वा हवाओं का प्रभाव रहेगा।

ये भी पढ़ें- करिए अपना खुद का रोजगार, बिहार सरकार दे रही 10 लाख रुपये, बिहार मुख्यमंत्री उद्यमी योजना में आज ही करें आवेदन

whatsapp

इसके अलावे मौसम वैज्ञानिक के मुताबिक अभी मानसून मध्य भारत की और ज्यादा सक्रिय है, जिसकी वजह से अगले एक हफ्ते तक राज्य में बारिश होने की कोई संभावना नहीं है। वही सितंबर महीने में बारिश की कमी का आंकड़ा 30 फ़ीसदी पर पहुंच गया है।

मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

इसके साथ ही मौसम विभाग ने 19 सितंबर यानी अगले 24 घंटे में सुपौल, किशनगंज, अररिया, पूर्णिया, कटिहार, सहरसा, मधेपुरा, किशनगंज, मधुबनी, शिवहर, सीतामढ़ी, शिवपुरी, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, बांका, वैशाली, भागलपुर, मुंगेर, खगड़िया, जमुई, पटना, जहानाबाद, गया, नवादा, नालंदा, शेखपुरा, लखीसराय और बेगूसराय में वज्रपात और मेघ गर्जन का अलर्ट जारी किया है। बता दे आज राज्य के ज्यादातर जिलों में अधिकतम तापमान 32 से 36 डिग्री सेल्सियस के बीच में रहेगा, वही न्यूनतम तापमान 26 से 28 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना जताई गई है।

google news
Kavita Tiwari
Kavita Tiwari
मीडिया के क्षेत्र में करीब 7 साल का अनुभव प्राप्त हुआ। APN न्यूज़ चैनल से अपने करियर की शुरुआत की। इसके बाद कई अलग-अलग चैनलों में असिस्टेंट प्रोड्यूसर से लेकर रन-डाउन प्रोड्यूसर तक का सफर तय किया। वहीं फिलहाल बीते 1 साल 6 महीने से बिहार वॉइस वेबसाइट के साथ नेशनल, बिजनेस, ऑटो, स्पोर्ट्स और एंटरटेनमेंट की खबरों पर काम कर रही हूं। वेबसाइट पर दी गई खबरों के माध्यम से हमारा उद्देश्य लोगों को बदलते दौर के साथ बदलते भारत के बारे में जागरूक करना एवं देशभर में घटित हो रही घटनाओं के बारे में जानकारी देना है।

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
3,868FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles