अब कैश के लिए एटीएम जाने की नहीं है जरूरत, एक ओटीपी दिखा बगल के दुकान से ले सकेगें पैसा

Virtual ATM: यूपीआई की सफलता ने आज के समय में कैश की जरूरत को काफी कम कर दिया है. फिर भी जब लोगों को कैश की जरूरत पड़ती है तो वह एटीएम की तलाश करते हैं. आज के समय में लोग कैश के लिए बैंक की ब्रांच में बहुत ही कम जाते हैं, वह एटीएम का विकल्प चुनते है. लेकिन आज के समय में एटीएम के जगह वर्चुअल एटीएम आ गया है.

आप सिर्फ ओटीपी की मदद से नजदीकी दुकान से पैसा निकाल सकते हैं. इसके लिए आपको सिर्फ स्मार्टफोन, मोबाइल बैंकिंग एप और इंटरनेट कनेक्शन की जरूरत होगी. आईए जानते हैं क्या है वर्चुअल एटीएम.

एटीएम कार्ड या पिन की नहीं पड़ेगी जरूरत

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार फिनटेक कंपनी Paymart India इस वर्चुअल एटीएम को पेश किया है. चंडीगढ़ स्थित कंपनी इसे कॉर्डलेस और हार्डवेयर लेस कैश विड्रोल सर्विस दे रही है. वर्चुअल एटीएम के लिए आपको किसी एटीएम जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी और ना ही कार्ड और पिन की आवश्यकता पड़ेगी.

छोटे अमाउंट के लिए कारगर है यह- Virtual ATM

कंपनी के फाउंडर और सीईओ अमित नारंग ने वर्चुअल एटीएम के इस्तेमाल के बारे में जानकारी दिया. उन्होंने बताया कि वर्चुअल एटीएम छोटे अमाउंट को निकालने में कारगर साबित होगा. इसके लिए मोबाइल बैंकिंग एप से पैसा निकालने के लिए एक रिक्वेस्ट देनी होगी. आपका मोबाइल नंबर बैंक से लिंक होना जरूरी है और आप इस ओटीपी को PAYMART के साथ रजिस्टर दुकान पर दिखाएंगे. ओटीपी को चेक करके दुकानदार आपको कैश दे देगा.

whatsapp channel

google news

 

कस्टमर से नहीं लिया जाता है कोई चार्ज

आपके मोबाइल बैंकिंग एप पर पेमेंट के साथ जुड़े दुकानदारों की लिस्ट दिखाई जाएगी. इसके साथ ही उनके नाम लोकेशन फोन नंबर भी दिखाया जाएगा. पैसा निकालने के लिए डेबिट कार्ड, एटीएम मशीन या यूपीआई की कोई जरूरत नहीं होगी. इस सुविधा के लिए कोई भी चार्ज नहीं लिया जाता है.

कई बैंकों से हो चुका है टाई अप: Virtual ATM

इस सेवा को आईडीबीआई बैंक के साथ 6 महीने तक सफलता से चलाया गया है. फिनटेक फॉर्म ने इंडियन बैंक,जम्मू एंड कश्मीर बैंक और करूर वैश्य बैंक से भी टाइअप किया है. मार्च से पूरे देश में लागू करने की तैयारी की जा रही है. इसके आने से काफी सारी सुविधाएं बढ़ जाएगी.

Share on