वनडे T20 फॉर्मेट सन्यास लेने वाले हैं VIRAT KOHLI? क्रिकेटर ने फैंस को दिया यह बड़ा मैसेज

VIRAT KOHLI: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में विराट कोहली ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया। विराट एक जबरदस्त प्लेयर है और वह भारत के पूर्व कप्तान भी है। वर्ल्ड कप में उन्होंने 11 मैच खेला जिसमें उन्होंने 765 रन बनाया। हालांकि भारत फाइनल खेलने से चूक गई और कोहली के एक फैसले ने सबको चौंका दिया।

फिलहाल भारतीय टीम सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की T20 सीरीज खेल रही है। इसके शुरुआती 3 मैचों में भारत दो एक से आगे रही लेकिन अब ऑस्ट्रेलिया ने काफी अच्छा खेला है और एक मैच में जीत हासिल की है। इसके बाद भारतीय टीम साउथ अफ्रीका के दौरे पर जाने वाली है।

VIRAT KOHLI ने व्हाइट बॉल क्रिकेट से लिया ब्रेक

साउथ अफ्रीका दौरे पर भारतीय टीम को सबसे पहले तीन T-20 मैच का सीरीज खेलना है। इसके बाद तीन मैच की वनडे सीरीज खेली जाएगी फिर आखिर में दोनों टीम के बीच दो टेस्ट मैच की सीरीज होगी। इसी बीच भारतीय फैंस के लिए एक चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है।

Virat Kohli लेने वाले हैं व्हाइट बॉल से ब्रेक

विराट कोहली ने साउथ अफ्रीका दौरे पर वाइट बाल सीरीज खेलने से मना कर दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो विराट कोहली व्हाइट बॉल से ब्रेक लेने का फैसला किया है। इसकी जानकारी उन्होंने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड को दे दिया।

whatsapp channel

google news

 

Also Read: Mukesh Kumar Wedding: हल्दी सेरेमनी में ‘लॉलीपॉप लागेलू’ पर जमकर नाचे मुकेश कुमार, दुल्हनिया ने भी लचकाई कमरिया

आगे कब व्हाइट बॉल से खेलेंगे विराट कोहली

आगे विराट कोहली व्हाइट बॉल से खेलेंगे कि नहीं इस बात को लेकर अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है, बीसीसीआई की माने तो अब विराट कोहली खुद ही फैसला लेंगे कि वह आगे आगे कब व्हाइट बॉल खेलेंगे। ऐसे में फैस का मानना है कि कोहली व्हाइट बॉल क्रिकेट से दूरी बनाने लगे हैं।

KL RAHUL या जसप्रीत बुमराह को मिल सकती है कप्तानी

विराट कोहली अभी लंदन में छुट्टी मना रहे हैं वही रोहित शर्मा भी लंदन में है। रोहित शर्मा की कप्तानी में ही भारतीय टीम वर्ल्ड कप 2023 में लगातार 10 मैच जीत कर एक नया रिकॉर्ड बना लिए। अगर रोहित भी अफ्रीका के खिलाफ व्हाइट बॉल फॉर्मेट से बाहर हो जाएंगे तो विकेटकीपर केएल राहुल को कप्तानी दिया जाएगा। इसके अलावा जसप्रीत बुमराह भी कप्तानी के दावेदार है।

Share on