Dinesh Karthik: वनडे वर्ल्ड कप 2023 के बीच दिनेश कार्तिक की चमकी किस्मत, बनाए गए टीम के कप्तान

Dinesh Karthik: वनडे वर्ल्ड कप 2023 के बीच दिनेश कार्तिक की हार्दिक बड़ी सफलता लगी है। भले वर्ल्ड कप 2023 में दिनेश कार्तिक को जगह नहीं मिली हो लेकिन उनके लिए यह वर्ल्ड कप बेहद शानदार रहा है। टूर्नामेंट के बीच उन्हें टीम के कप्तानी संभालने की जिम्मेदारी दी गई है। 2023 में होने वाले विजय हजारे ट्रॉफी के लिए भारत के विकेटकीपर दिनेश कार्तिक को तमिलनाडु क्रिकेट टीम की कप्तानी सौपी गई है।

50 ओवर की इस घरेलू टूर्नामेंट की शुरुआत 23 नवंबर से होने वाली है और 16 दिसंबर को इसका फाइनल होगा। इससे पहले सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी हुई थी जिसमें तमिलनाडु टीम की कप्तानी ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर ने संभाला था। घरेलू T20 ट्रॉफी में पंजाब ने बाजी मारा था लेकिन 50 ओवर के टूर्नामेंट के लिए तमिलनाडु के तरफ से कप्तानी संभालने की जिम्मेदारी दिनेश कार्तिक को दी गई है।

ऑस्ट्रेलिया में खेले गए T20 वर्ल्ड कप 2022 में दिनेश कार्तिक को भारतीय टीम में हिस्सा मिला था उसके बाद उन्होंने अपना आखिरी मुकाबला नवंबर 2022 में बांग्लादेश के खिलाफ खेला था। 38 साल के दिनेश कार्तिक टीम इंडिया में जगह नहीं बन पा रहे हैं इसके बाद भी वह आईपीएल में दिखाई देते हैं।

भारत के लिए तीनों फॉर्मेट में मैच खेलते हैं Dinesh Karthik

दिनेश कार्तिक भारत के उन खिलाड़ियों में शामिल है जिन्होंने भारत के तीनों फॉर्मेट में मैच खेला है। 2004 में उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया । दिनेश कार्तिक ने 19 साल के करियर में 26 टेस्ट 94 वनडे और 60 T20 इंटरनेशनल मुकाबला खेला है। दिनेश कार्तिक के बल्ले ने सिर्फ टेस्ट क्रिकेट में ही शतक लगाया है।

ये भी पढ़ें- सारा-शुभमन का हग करते हुए फोटो हुआ वायरल, फोटो शेयर कर लिखा- रिलेशन किया कंफर्म; जाने सच्चाई

कार्तिक एक शानदार खिलाड़ी है और उन्होंने एक से बढ़कर एक रिकॉर्ड बनाया है। आईपीएल में भी दिनेश कार्तिक कमाल दिखाते हैं और आज भी उनके फैंस चाहते हैं कि कार्तिक टीम इंडिया में शामिल हो जाए। हालांकि टीम इंडिया में जगह बनाना दिनेश कार्तिक के लिए मुश्किलों से भरा हो गया है।

Manish Kumar