7 साल बाद रोहित शर्मा ने वनडे में विकेट झटके तो खुशी से झूम उठी पत्नी ऋतिका, देखें वायरल वीडियो

Ind vs Netherlands: रोहित शर्मा को बल्लेबाजी में चौके-छक्के लगाते आपने जरूर देखा होगा परंतु कल वर्ल्ड कप 2023 में नीदरलैंड के खिलाफ भारतीय कप्तान रोहित शर्मा टीम के तरफ से 48 वां ओवर करने आए। हालांकि उस वक्त डच टीम की हार तय हो गई थी। रोहित शर्मा के पहले तीन गेंद पर बल्लेबाज ने एक-एक रन लिए। चौथी गेंद पर बल्लेबाजी कर रहे तेजा निदामनुरु ने छक्का लगा दिया। परंतु अगले ही गेंद पर रोहित शर्मा ने तेजा निदामनुरु  को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया।  रोहित शर्मा के पांचवीं गेंद पर मोहम्मद शमी ने इनका कैच पकड़ लिया। इस तरह रोहित शर्मा तकरीबन 7 साल बाद वनडे फॉर्मेट में कोई विकेट लिए।

Ind vs Netherlandsरोहित शर्मा के बिकेट लेने पर झूम उठी पत्नी

रोहित शर्मा को बोलिंग देख हर कोई हैरान था परंतु इस दौरान उनकी पत्नी रितिका सहदेव का खुशी का ठिकाना नहीं रहा, जैसे ही रोहित शर्मा ने विकेट झटका उनकी वाइफ रितिका खुशी से झूम उठी। वह अपने सिट पर से खड़े होकर चीयर करने लगी। यह  वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। लोग तरह-तरह के कमेंट भी इस वीडियो पर दे रहे हैं।

आइये देखिए वीडियो।

कैसा रहा कल का मैच

इस मैच की बात करें तो इस मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीत का बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। पहले बल्लेबाजी करती हुई टीम इंडिया ने 50 ओवर में चार विकेट पर 410 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। इस दौरान श्रेयस अय्यर और केएल राहुल ने शतक जड़े। इसके अलावा रोहित शर्मा, शुभमन गिल और विराट कोहली ने भी अर्ध शतक लगाए।

whatsapp channel

google news

 

ये भी पढ़ें- बेहद खूबसूरत है विराट कोहली की बहन भावना का परिवार, भाभी अनुष्का से है खास रिश्ता, देखें तस्वीरें

भारत के 410 रनों के विशाल स्कोर के खिलाफ नीदरलैंड की टीम ने 47.5 ओवर में मात्रा और 250 रह ही बना पाई। इस दौरान भारत की तरफ से जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव और रविंद्र जडेजा ने दो-दो विकेट लिए जबकि विराट कोहली और रोहित शर्मा ने भी एक-एक विकेट अपने खाते में जोडे।

15 नवंबर को भारत और न्यूजीलैंड के बीच सेमीफाइनल मैच

इस तरह भारतीय टीम अपना विजय रथ को आगे भी कायम रखते हुए लगातार  9 वां जीत दर्ज किया है। अब भारतीय टीम का मुकाबला सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ होगा। भारत और न्यूजीलैंड के बीच सेमीफाइनल का मैच 15 नवंबर को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाना है।

Share on