प्रधानमंत्री मोदी ने बिहार को दी 3 नई वंदे भारत एक्सप्रेस की सौगात, जानिए इसका रूट, टाइमिंग और किराया

Vande Bharat Express : आज मंगलवार को प्रधानमंत्री मोदी ने अहमदाबाद से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए 10 नई बंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखा दी है. तीन बंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की सौगात बिहार को मिली है. रांची वाराणसी वंदे भारत बिहार यूपी से होकर चलेंगे जबकि पटना जंक्शन से लखनऊ वाया अयोध्या बंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन चलाई जाएगी. इसके साथ ही पटना न्यू जलपाईगुड़ी वंदे भारत ट्रेन चलाई जाएगी.

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जुड़े थे नीतीश कुमार

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जारी है इस कार्यक्रम में शामिल हुए थे. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ विभिन्न विभागों के अधिकारी भी मौजूद थे वहीं पटना स्टेशन पर भाजपा नेताओं ने लखनऊ बंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई. आपको बता दे इस मौके पर उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिंह विधानसभा अध्यक्ष नंदकिशोर यादव राज्यसभा सदस्य शंभू शरण पटेल रेल GM तरुण प्रकाश आदि नेता भी मौजूद रहे.

8 घंटे में पहुंचेंगे मगध से अवध(Vande Bharat Express )

पटना से लखनऊ के बीच शुरू हुई बंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन लगभग 6 घंटा 20 मिनट में अयोध्या पहुंचेंगे. वही 8 घंटे 40 मिनट में अब पटना से लखनऊ की यात्रा तय हो जाएगी. वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को चलाए जाने से यूपी बिहार के यात्रियों को काफी फायदा मिलेगा.

जानिए क्या होगी टाइमिंग

वंदे भारत एक्सप्रेस पटना से चलकर 6:16 पर दानापुर, 6:30 आरा और 7:30 बक्सर और 8:40 पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पर पहुंचेगी. 9:30 बजे बनारसी दोपहर 12:35 पर अयोध्या से होते हुए 2:45 लखनऊ पहुंचेगी. लखनऊ से वंदे भारत एक्सप्रेस 3:30 खुलेगी और शाम को 5:30 बजे अयोध्या पहुंच जाएगी.

whatsapp channel

google news

 

Also Read:Railway News:जनरल टिकट लेने के लिए छुट्टे पैसे देने की झंझट खत्म, QR कोड से होगा पेमेंट

वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के चलाए जाने से बिहार और बंगाल की दूरी अब कम समय में तय होगी. न्यू जलपाईगुड़ी से 9:00 बजे खुलकर यह 5:30 बजे शाम को पटना स्टेशन पर पहुंच जाएगी. 8 कोच वाली यह वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन में 530 लोग बैठ पाएंगे. न्यू जलपाईगुड़ी से पटना जंक्शन के बीच की दूरी का किराया 2080 रुपए और चेयर कर के लिए 1040 रुपए है.

Share on