रिजल्ट जारी होने से पहले मां ने कह दिया दुनिया को अलविदा, बेटे ने निभाया माँ से किया वादा, बना UPSC Topper

UPSC Topper Animesh Pradhan: यूपीएससी सेकंड टॉपर अनिमेष प्रधान के जिंदगी का बहुत बड़ा दिन है क्योंकि उन्होंने पूरे देश में दूसरा स्थान प्राप्त किया है. अनिमेष की मां चाहती थी कि उनका बेटा आईएएस ऑफिसर बने लेकिन बेटे के आईएएस बनने से पहले मां ने दुनिया को अलविदा कह दिया. मां से किए वादे को निभाने के लिए अनिमेष ने दिन-रात मेहनत किया और आईएएस ऑफिसर बन गए.

अनिमेष ने कहा कि वह इस परीक्षा को और पहले पास करना चाहते थे ताकि वह अपनी मां के सामने अफसर बन सके. लेकिन मेंस क्लियर होने के बाद अनिमेष की मां का देहांत हो गया क्योंकि उन्हें टर्मिनल कैंसर था. अन्वेष के माता और पिता दोनों इस दुनिया में नहीं है. अनिमेष प्रधान ने कहा कि जब रिजल्ट आया तो सबसे पहले उनके दिमाग में यही ख्याल आया कि वह अपनी मां को फोन करके इस बात का जानकारी देते.

पिता के निधन के बाद माँ को संभाला(UPSC Topper Animesh Pradhan)

22 साल की उम्र में यूपीएससी की परीक्षा पास करके अनिमेष प्रधान आईएएस ऑफिसर बनने वाले हैं लेकिन इसी उम्र में उन्होंने काफी दुख देखा है. 2017 में उनके पिता प्रभाकर प्रधान का निधन हो गया था वह एक कॉलेज के प्रिंसिपल थे. पिता के जाने के बाद उन्होंने हौसला नहीं खाया और पढ़ाई जारी रखा. ट्वेल्थ में उन्हें 98.08 परसेंट अंक हासिल किए थे.

12वीं में अच्छे नंबर पाने के बाद उन्होंने नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी राउरकिला से पढ़ाई किया. बीटेक के दौरान वह सिविल सर्विसेज की तैयारी करने का मन बनाएं और रात दिन मेहनत करने लगे.

whatsapp channel

google news

 

अपनी माता का सपना पूरा करने के लिए वह यूपीएससी में सफलता प्राप्त करना चाहते थे लेकिन यूपीएससी का रिजल्ट जारी होने से पहले ही उनकी माता का निधन हो गया.

Also Read:Trending News: इस भैंस की कीमत है 10 करोड रुपए से अधिक, हर महीने 70000 से अधिक की करता है कमाई

NIT से कंप्यूटर में बीटेक करने के बाद 2022 से उन्होंने तैयारी शुरू की और बिना कोचिंग उन्होंने यूपीएससी में सफलता प्राप्त की है. रोजाना 6 से 7 घंटे बहुत तैयारी करते थे इसी बीच उनकी मां टर्मिनस कैंसर से भी गुजर रही थी. हालांकि इंटरव्यू से पहले उनकी मां का निधन हो गया.

Share on