शिल्पा शेट्टी पर ED ने दिया कड़ा एक्शन, 97 करोड़ की प्रॉपर्टी की जप्त, जाने पूरा मामला

ED Action On Shilpa Shetty Raj Kundra : बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी और उनके पति राज कुंद्रा पर ED ने बड़ा एक्शन दिया है. परिवर्तन निदेशालय की मुंबई ब्रांच के द्वारा PMLA ACT के अंतर्गत फिल्म एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी और उनके पति राज कुंद्रा से जुड़ी 97 करोड़ की संपत्ति जप्त कर ली गई है.

शिल्पा शेट्टी के पति पर तगड़ा एक्शन(ED Action On Shilpa Shetty Raj Kundra )

ED सूत्रों के अनुसार जप्त की गई संपत्ति में जुहू स्थित एक बंगला शामिल है जो कि शिल्पा शेट्टी के नाम पर खरीदा गया है. इसके साथ ही पुणे का एक बंगला है जो की राज कुंद्रा के नाम पर खरीदा गया था उसे भी जप्त कर लिया गया है.

जप्त हुआ शिल्पा शेट्टी का बंगला

जांच एजेंसी ED ने महाराष्ट्र में दर्ज की गई अलग-अलग फिर के आधार पर PMLA जांच शुरू किया था. आप था कि मैं सच वेरिएबल टेक प्राइवेट लिमिटेड स्वर्गीय अमित भारद्वाज अजय भारद्वाज विवेक भारद्वाज शिल्पी भारद्वाज महेंद्र भारद्वाज और अन्य एजेंट से कब करीब 6600 करोड रुपए की बिटकॉइन 2017 में फर्जी वादों के आधार पर इन्वेस्टर से हासिल किया जिसमें 10% रिटर्न का भरोसा दिया गया था.उन्हें बिटकॉइन माइनिंग मैनेजर हितों के लिए इस्तेमाल किया और यह एक तरह की पूंजी स्कीम थी.

Also Read:Trending News: इस भैंस की कीमत है 10 करोड रुपए से अधिक, हर महीने 70000 से अधिक की करता है कमाई

whatsapp channel

google news

 

शिल्पा शेट्टी के पति इस घोटाले के मास्टरमाइंड माने गए हैं. यह बिटकॉइन अमित भारद्वाज ने निवेशकों से धोखा से हासिल की है और यूक्रेन बिटकॉइन माइनिंग में इन्वेस्ट किया. आज की कीमत में इस बिटकॉइन की कीमत 150 करोड रुपए से ज्यादा है. इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.

Share on