पिता चलते हैं होटल बेटा बना IAS ऑफिसर, छपरा के बेटा को यूपीएससी में मिला 290वा रैंक

UPSC Success Story: कहा जाता है इंसान अगर सच्चे दिल से मेहनत करे तो हर रास्ता आसान होता है. अपने संकल्प और इच्छा शक्ति से इंसान किसी भी मंजिल को प्राप्त कर लेता है. छपरा के बेटे अजय यादव ने इस कहावत को सच कर दिखाया है और अपने कड़ी मेहनत से यूपीएससी जैसे कठिन परीक्षा में सफलता प्राप्त किया है.

यूपीएससी द्वारा जारी रिजल्ट में सारण जिले के माधौड़ा प्रखंड कैसी हो रिया गांव के निवासी कामेश्वर यादव और चंद्र मनी देवी के पुत्र अजय यादव ने सफलता का परचम लहराया है. अजय ने पूरे देश में बिहार का नाम रोशन किया है.

पिता चलते हैं वर्धमान में होटल (UPSC Success Story)

अजय यादव को देश में यूपीएससी परीक्षा में 290 व रैंक मिला है. अजय के पिता चाहते थे कि वह अफसर बने और उन्होंने अपने पिता की सपने को साकार किया है. अजय यादव के पिता कामेश्वर यादव वेस्ट बंगाल के वर्तमान में होटल चलाते हैं और अजय एक साधारण परिवार से ताल्लुक रखते हैं. अजय की सफलता पर पूरे गांव में जश्न का माहौल है.

Also Read:Trending News: विदेश में भी है एक पटना, क्या बिहार के पटना से है इसका नाता? जानिए यहां

whatsapp channel

google news

 

पहले प्रयास में उन्हें इंटरव्यू में सफलता नहीं मिली लेकिन उन्होंने हिम्मत नहीं हारा. वह रात दिन मेहनत करते रहे और कठिन परिश्रम के बदौलत दूसरे प्रयास में उन्हें यूपीएससी जैसी परीक्षा में सफलता मिली है.

BPSC में सफलता प्राप्त कर बने थे राजस्व अधिकारी

अजय यादव 2023 में BPSC में 227 व रैंक हासिल करके राजस्व अधिकारी के पद पर चयनित हुए थे. फिलहाल वह राजस्व अधिकारी के रूप में कार्यरत है और गया में ट्रेनिंग ले रहे हैं. ट्रेनिंग के दौरान वो कड़ी मेहनत करते रहे और उन्हें यूपीएससी में सफलता प्राप्त हुई और वह आईएएस ऑफिसर बन गए.

Share on